यूट्यूबर के लिए सबसे बेहतरीन कैमरा, Best Camera For Youtubers : Sony Zve10

Aman SR
5 Min Read

आज हम एक ऐसे कैमरे के बारे में बात करने वाले हैं जो की युटयुबर्स के लिए बहुत ही बेहतरीन कैमरा है। हम बात कर रहे हैं सोनी के कैमरे Sony Zve10 के बारे में। यह कैमरा उन लोगों के लिए अच्छा है जो यूट्यूब पर शुरुआत कर रहे हैं। यह कैमरा अन्य कैमरे के मुकाबले सस्ता है और इसकी कीमत भी आपको कम देखने को मिलेगी। सोनी ने यह कैमरा खास करके कंटेंट क्रिएटर के लिए बनाया है।

Sony Zve10 का फीचर्स

Sony Zve10 फीचर्स के मामले में एक उम्दा कैमरा है। यह एक इंटरचेंजेबल लेंस वाला कैमरा है। इसमें आप सोनी का ई माउंट का कोई भी लेंस लगा सकते हैं। इसमें आपको 24.2 मेगापिक्सल का इसका सेंसर मिलेगा। अगर आप इस कैमरे की मदद से vlog बना रहे हैं तो इसके अंदर 3-Capsule Mic लगाया गया है। जिसकी क्वालिटी बहुत ही अच्छी है। Sony Zve10 एक कॉम्पैक्ट कैमरा है। इसको आप अपने हाथ में आसानी से पकड़ कर वीडियो को बना सकते हैं।

Sony Zve10 से आप कर पाएंगे व्लॉगिंग

Sony Zve10 कैमरे की मदद से आप व्लॉगिंग आसानी से कर पाएंगे। यह इस तरह से डिजाइन किया गया है कि आप इस कमरे की मदद से बहुत ही अच्छी तरह से व्लॉगिंग कर पाएंगे। इसकी स्क्रीन को आप भिन्न-भिन्न एंगल पर मोड सकते हैं। जिसकी मदद से सेल्फी व्लॉगिंग करना बहुत ही आसान हो जाता है।

रिकॉर्डिंग कभी भी नहीं होगी फेल

Sony Zve10 कैमरे मैं एक ऐसा फीचर्स है जिससे आपकी वीडियो रिकॉर्डिंग कभी फेल नहीं होगी। जैसा कि अगर आप कभी भी वीडियो कैमरा से रिकॉर्डिंग कर रहे हैं कभी-कभी आप वीडियो रिकॉर्डिंग बटन को प्रेस करना भूल जाते हैं। फिर बाद में जब आप कैमरे के पास जाकर अपनी वीडियो रिकॉर्डिंग देखते हैं तो आपको जानकारी होती है कि आपने वीडियो रिकॉर्डिंग का बटन नहीं प्रेस किया है। इसी समस्या से निजात दिलाने के लिए सोनी ने अपने Sony Zve10 कैमरा मैं एक ऐसा फीचर दिया है जिससे आपकी विडियो रिकॉर्डिंग फेल नहीं होगी। जब आप इस कमरे में रिकॉर्डिंग बटन प्रेस करेंगे तो कैमरे के एलसीडी स्क्रीन पर लाल रंग का घेरा बन जाएगा। यह लाल रंग का घेरा तब तक बना रहेगा जब तक आपकी वीडियो रिकॉर्डिंग ऑन रहेगी। जिसकी मदद से आप यह जान पाएंगे कि आपकी वीडियो रिकॉर्डिंग हो रही है। यह फीचर कंटेंट क्रिएटर के लिए बहुत ही अच्छा फीचर है।

Auto Focus में है सबका बाप

Sony Zve10 ऑटो फोकस के मामले में बहुत ही तगड़ा कैमरा है। साथ ही साथ इसमें आपको आई ऑटो फोकस भी देखने को मिलेगा। यह आपकी आंखों को ट्रैक करता रहेगा। आपके वीडियो में ब्लर जैसी कोई भी समस्या को उत्पन्न नहीं करेगा।

Product Showcase का फीचर

Sony Zve10 एक स्पेशल फीचर मिलने वाला है। इस फीचर का नाम है प्रोडक्ट शोकेस। प्रोडक्ट शोकेस उनके लिए अच्छा फीचर है जो किसी भी प्रोडक्ट का रिव्यू करते हैं। जब आप इस कमरे में प्रोडक्ट शोकेस ऑन कर देंगे। तो कोई भी प्रोडक्ट को आप कैमरे के सामने लाएंगे तो यह कैमरा प्रोडक्ट पर फोकस कर लेगा। बहुत से कैमरे ऐसे आते हैं जिनका फोकस चेहरे से जल्दी नहीं हटता। जब आप प्रोडक्ट से अपने चेहरे को छिपा लेंगे तब जाकर दूसरा कैमरा प्रोडक्ट पर फोकस कर पाता है। लेकिन सोनी के इस कैमरे में यह फीचर कमाल का है। जैसे ही आप प्रोडक्ट शोकेस को ऑन करेंगे। तो जैसे ही कैमरे के सामने आप कोई भी प्रोडक्ट लायेंगे तो यह कैमरा प्रोडक्ट पर फोकस करने लगेगा।

Price

प्राइस की बात करें तो इस कैमरे की कीमत Rs. 59,4901 है। जिसके साथ आपको 16-50 mm का पावर जूम लेंस मिलेगा। अगर आप इसकी केवल बॉडी खरीदना चाहती है तो आपको यह और सस्ते दाम ₹52000 में मिल जायेगा।