एक समय था जब यामाहा की R15 हर जगह अपनी डिजाइन और अपने फीचर्स की वजह से जानी जाती थी। लेकिन हाल के कुछ सालों में यामाहा r15 बाइक का नाम बहुत कम सुनने में आ रहा था। यामाहा के R15 बाइक इस कंपनी की सबसे सफल बाईको में से एक है। यामाहा एक बार फिर से R15 का नया वेरिएंट सभी के सामने पेश कर दिया है। यामाहा यह दावा कर रहा है कि R15 का यह नया वेरिएंट अन्य बाइकों को पीछे छोड़ देगा।
Yamaha R15 सभी को छोड़ेगी पीछे
यामाहा कंपनी का यह कहना है कि R15 का या नया वेरिएंट बाजार में बहुत ही तेजी से अपनी पकड़ बना लेगा। R15 के इस नए मॉडल से अन्य बाइक तथा स्कूटरों की बिक्री पर गहरा प्रभाव पड़ेगा। यामाहा दावा है कि इतनी कम कीमत में इतने सारे स्पेशल फीचर्स किसी अन्य बाइक में नहीं देखने को मिलेंगे। यामाहा r15 में इतने सारे नए फीचर्स जोड़े गए हैं जो कि लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आएंगे। यामाहा ने R15 के इस नए वेरिएंट पर कुछ स्पेशल काम किया है। और यामाहा r15 कुछ बहुत विशेष परिवर्तनों के साथ बाजार में वापसी करने वाली है।
Yamaha R15 के नए फीचर्स
यामाहा r15 की इस नए वेरिएंट में आपको कुछ स्पेशल फीचर देखने को मिलेंगे। R15 के इस नए वेरिएंट में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको एलईडी डेट टाइम रनिंग लाइट्स और प्रोजेक्टर हैंडल लैंप्स जैसी सुविधा देखने को मिलने वाली है। साथी में आपको R15 के इस नए वेरिएंट में आपको हेंडलबार पर फ्लिप ऑन और स्टेप्ड सीट्स मिलने वाली है। यामाहा ने R15 के नए वेरिएंट पर इन सभी शानदार फीचर्स ऐड करने की घोषणा की है।
Yamaha R15 का शानदार इंजन
इस बार यामाहा r15 के नए वेरिएंट में बहुत ही शानदार इंजन देने वाली है। यामाहा कंपनी ने यह बताया है कि R15 के इस नए वेरिएंट में आपको 115 सीसी की क्षमता वाले सिंगल सिलेंडर युक्त वेरिएबल वाल्व इंजन दिया जाएगा। इसके अलावा यामाहा कंपनी R15 के इस नए वेरिएंट में आपको 18.5 बीएचपी पावर और 4.2 एमएम का पिक टॉक जनरेट करने की क्षमता दे रही है। R15 के नए वेरिएंट को आप सिक्स स्पीड गियर बॉक्स पर चला सकते हैं। यामाहा r15 के नए वेरिएंट में आपको यही सब खास फीचर मिलने वाले हैं।