आज हम बात करने वाले हैं एक ऐसे पोर्टेबल डिवाइस कि जिसको आप अपने साथ कहीं भी आसानी से ले जा सकते हैं। जैसे कहीं आप कहीं पर भी घूमने जाते हैं, पिकनिक मनाने जाते है या कहीं काम पर अपनी कार या बाइक से जाते हैं और अचानक से आपकी गाड़ी की हवा निकल जाती है। तो आपको बहुत ही परेशानी उठानी पड़ती है। अगर आप बाइक से हैं तो उसे आपको पैदल पंचर वाले की दुकान पर ले जाना होता है जहां पर आप उस में हवा भर पाते हैं। अगर आप कार से होते हैं तो उसका टायर आप को बदलना होता है। इसी मुसीबत को देखते हुए शाओमी ने अपना एक नया प्रोडक्ट शो मी एयर पंप को लॉन्च कर दिया है। Xiaomi का यह एयर पंप पोर्टेबल है। जिसको आप कहीं पर भी आसानी से ले जा सकते हैं। इसको चाहे तो आप अपनी जेब में भी रख सकते हैं यह इतना छोटा सा है।
Xiaomi Portable Electric Air Compressor 1S का फीचर्स
शाओमी का यह पोटेबल पंप कार में हवा भरने के लिए उचित तो है ही साथ ही साथ इससे आप अपनी बाइक, साइकिल, फुटबॉल मैं आसानी से हवा घर पाएंगे। इसके अंदर एक पावरफुल मोटर लगाई गई है जिसकी मदद से आपके वाहन में हवा भर पाता है। यह एक रिचार्जेबल प्रोडक्ट है। इसमें लिथियम की बैटरी लगाई गई है। साथ ही साथ इसमें type-c का कोर्ट भी दिया गया है जिसकी मदद से आप इसको चार्ज भी कर पाएंगे। इसमें एक डिजिटल डिस्पले भी दिया गया है जिसकी मदद से आप यह जान पाएंगे कि किस वाहन में आपको कितने लेवल तक हवा को भरना है। सारे प्रीसेट इसमें पहले से ही दिए गए हैं। इसके प्रीसेट को आप अपने मन मुताबिक चेंज भी कर सकते हैं। Video Credit: Sunderdeep Singh
कीमत कितनी है?
तो आपके मन में एक सवाल यह होगा इस एयर पंप की कीमत कितनी होगी। इसकी कीमत ₹2999 है। जिस हिसाब से इसकी कीमत है उस हिसाब से यह प्रोडक्ट आपके लिए बहुत ही उपयोगी और बहुत ही अच्छा है। क्योंकि यह एयर पंप जब आप किसी मुसीबत में फंस जाते हैं तब आपके लिए बहुत ही काम में आने वाला है। जैसे रास्ते में आपके बाइक की हवा निकल जाती है। तो इस एयर पंप की मदद से आप कुछ ही पलों में अपनी बाइक में हवा भर पाएंगे।