Xiaomi ने लॉन्च किया Xiaomi Smart Band 8, अब Realme कंपनी की कर देगी छुट्टी

Aman SR
2 Min Read

स्मार्टफोन की मार्केट में xiaomi कंपनी में अपना जलवा पहले से ही बिखेरा हुआ है। इसके सभी प्रोडक्ट्स ग्राहकों को बहुत ही पसंद आते हैं। हाल ही में xiaomi कंपनी ने अपना नया स्मार्ट बैंड 8 को लॉन्च किया है। Xiaomi कंपनी ने इसे ग्लोबल वर्जन के तौर पर लॉन्च किया है। उम्मीद यह है कि आने वाले समय में यह स्मार्ट बैंड लोगों को बहुत ही पसंद आने वाला है।

Xiaomi Smart Band 8 के फीचर्स

Xiaomi Smart Band 8 के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें आपको 1.62 inch का अमोलेड टच डिस्प्ले मिलने वाला है। इसका रेजोल्यूशन 192 x 490 pixels का होने वाला है। इसकी पिक ब्राइटनेस up to 600 nits की होने वाला है। इसमें आपको 5 ATM टेक्नोलॉजी देखने को मिलेगी। अगर इसके ऊपर किसी भी तरह से पानी की बौछार चली जाती है तो इस स्मार्ट वॉच को कोई भी समस्या नहीं होगी। इसमें आपको वॉकिंग, रनिंग, योगा, स्क्वाट जैसे 150 फिटनेस मोड देखने को मिलेंगे और लगभग 100 से ज्यादा इसके फैशनलेबल फेस मिल जाएंगे। इस स्मार्ट वॉच में आपको तीन प्रकार के लेदर, चैन और मेटल के स्ट्रैप मिलेंगे। इसमें आपको 16 दिन का बैटरी का बैकअप मिलने वाला है। अगर आप इसको ऑलवेज ऑन डिस्पले में यूज करते हैं तो इसका बैटरी का बैकअप 6 दिन का मिलेगा।

कीमत

अगर आप इसको खरीदने का सोच रहा है तो इसकी कीमत €39.9 रखी गई है अगर इंडियन रुपए में बात करें तो इसकी कीमत ₹3518 के आस पास हो जाता है।

स्वास्थ्य के लिए होगी अच्छी

श्यओमी स्मार्ट बैंड 8 आपके स्वास्थ्य के लिए बहुत ही अच्छी होगी। क्योंकि इसमें आपको कंटीन्यू हार्ट रेट मॉनिटरिंग देखने को मिलेगी। साथ ही साथ इसमें आपको spo2 मॉनिटरिंग का भी ऑप्शन देखने को मिलेगा। स्लीप ट्रैकिंग का फीचर भी आपको इस स्मार्ट बैंड में मिलने वाला है।