आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 भारत में खेला जा रहा है। दुनिया की 10 सबसे मजबूत टीम इस वर्ल्ड कप को खेलने के लिए भारत में एकत्रित हुई है। वर्ल्ड कप 2023 में हमको बहुत शानदार मुकाबला देखने को मिल रहे हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच खेला गया मैच इस वर्ल्ड कप का सबसे शानदार मैच बन चुका है। ग्लेन मैक्सवेल ने इस मैच में इतिहास रच दिया है। इस मैच के बारे में पूरी जानकारी नीचे दी गई है।
ऑस्ट्रेलिया अफगानिस्तान मैच के बारे में
ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान दोनों ही टीमों ने वर्ल्ड कप का अपना आठवां मुकाबला आपस में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला। अफगानिस्तान में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 291 रन बनाए। अफगानिस्तान की तरफ से इब्राहिम जादरान ने शतकीय पारी खली। इब्राहिम जादरान अफगानिस्तान के लिए वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने। 292 रन का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम की शुरुआत खराब रही ऑस्ट्रेलिया ने मात्र 91 रन पर अपने साथ विकेट खो दिए।
ग्लेन मैक्सवेल ने रच दिया इतिहास
91 रनों पर 7 विकेट होने के बाद भी ऑस्ट्रेलिया को 200 से ज्यादा रन की जरूरत थी। उसे वक्त ऑस्ट्रेलिया के लिए ग्लेन मैक्सवेल और पेट कमिंस बल्लेबाजी कर रहे थे। ग्लेन मैक्सवेल ने काउंटर अटैक चालू किया। जितने भी गेंदबाज गेंदबाजी करने के लिए आ रहे थे ग्लेन मैक्सवेल सभी पर आक्रमण कर रहे थे। ग्लेन मैक्सवेल ने 21 चौके और 10 छक्के की मदद से 128 गेंद पर 201 रन की नाबाद पारी खेली। ग्लेन मैक्सवेल वनडे क्रिकेट में बिना ओपनर हुए दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने।
ऑस्ट्रेलिया को मिली शानदार जीत
जिस वक्त उह लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया टीम यह मैच हार जाएगी क्योंकि उनके 91 रनों पर सात विकेट गिर चुके थे। लेकिन ग्लेन मैक्सवेल की शानदार पारी की बदौलत आस्ट्रेलिया ने इस मैच को तीन विकेट से जीत लिया। मैक्सवेल ने इस मैच में 55 रन देकर एक विकेट चटकाए था। बल्लेबाजी करते हुए मैक्सवेल ने मात्र 128 गेंद पर 201 रन की नाबाद पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को यह मैच जीता दिया। मैक्सवेल की शानदार पारी को वनडे क्रिकेट इतिहास की सबसे शानदार पारी कहा जा रहा है।