Skjsjs
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में अब तक कुछ बड़ी टीमों ने बहुत खराब प्रदर्शन किया है। इंग्लैंड और पाकिस्तान तो ऐसी टीम है जिनसे लोगों को इतनी खराब प्रदर्शन की उम्मीद नहीं थी। इंग्लैंड इस वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी है। और अब पाकिस्तान भी लगभग इस वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी है। पाकिस्तान टीम और उनके फैंस इस वर्ल्ड कप से बहुत उम्मीद लगा कर बैठे थे। लेकिन उनकी सारी उम्मीद पर पानी फिर गया है। पाकिस्तान ने इस वर्ल्ड कप में बहुत खराब प्रदर्शन किया है।
पाकिस्तान का वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन
पाकिस्तान की इस वर्ल्ड कप में बहुत अच्छी शुरुआत हुई थी। पाकिस्तान में इस वर्ल्ड कप के अपने पहले दो मुकाबले जीते थे। पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप के अपने पहले मुकाबले में नीदरलैंड को हराया था। और वर्ल्ड कप के अपने दूसरे मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ 345 रन की चीज करके वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे बड़ी रन चेस कर दी थी। इसके बाद लोगों को यह लग रहा था पाकिस्तान टीम इस वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में क्वालीफाई करेंगी। लेकिन उसके बाद पाकिस्तान टीम ने लगातार खराब प्रदर्शनी किया है।
पाकिस्तान वर्ल्ड कप से है बाहर
किसी भी टीम को वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने के लिए 9 में से 6 मैच जीतने पड़ते हैं। यदि कोई टीम 9 में से 5 मैच भी जीती है तो वह रनरेट के चलते सेमीफाइनल में क्वालीफाई कर सकती है। लेकिन पाकिस्तान टीम इस वर्ल्ड कप में पांच मैच में से दो मैच जीती है और तीन मैच हार गई है। पाकिस्तान टीम को सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने के लिए अपने आगे के सभी मैच जीतने होंगे। लेकिन पाकिस्तान के लिए ऐसा कर पाना बहुत ही ज्यादा मुश्किल लग रहा है। क्योंकि इस टीम का कोई भी बल्लेबाज और गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहा है।
बाबर को जाएगी कप्तानी
पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम है। बाबर आजम ने वर्ल्ड कप 2023 में बहुत खराब प्रदर्शन किया है। बाबर की कप्तानी की वजह से ही पाकिस्तान टीम इस वर्ल्ड कप में कई सारे मैच हारी है। बाबर आजम पाकिस्तान के बहुत लंबे समय से कप्तान है और उनकी कप्तानी में पाकिस्तान बहुत सारी टूर्नामेंट हार चुकी है। लोगों का अब यह कहना है कि बाबर आजम को कप्तानी से हट जाना चाहिए। पाकिस्तान मीडिया से यह खबर निकल कर आ रही है कि इस वर्ल्ड कप के बाद बाबर आजम की कप्तानी चली जाएगी।