आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप बस कुछ दिनों में शुरू होने वाला है। लोग इस बार के क्रिकेट वर्ल्ड कप को लेकर बहुत ही ज्यादा उत्सुक है। इस बार का 50 ओवर क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत में खेला जा रहा है। इस वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाली सभी टीम भारत आ चुकी हैं। सभी टीम इस वर्ल्ड कप को जीतने के लिए पूरी कोशिश करेगी। इस बार का वर्ल्ड कप जीतना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होगा। क्योंकि इस वर्ल्ड कप में सभी टीमों को सभी टीम के खिलाफ एक मैच खेलना है।
वर्ल्ड कप वॉर्मअप मैच
वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले सभी टीमें अपने अभ्यास में लगी हुई है। मात्र कुछ दिनों बाद वर्ल्ड कप शुरू हो जाएगा। इस वक्त सभी टीम वार्म अप मैच खेल रही है। वार्म अप मैच में आप अपनी टीम के 15 खिलाड़ी को खिला सकते हैं। लेकिन एक वक्त पर मैदान में केवल 11 खिलाड़ी ही उतार सकते हैं। वर्ल्ड कप मैच में आप अपने सभी खिलाड़ियों को खिलाकर उनकी फिटनेस तथा परफॉर्मेंस देख सकते हैं। ऐसे में सभी टीम वार्मअप खेलकर अपना बेस्ट 11 कांबिनेशन बना रही है।
ऑस्ट्रेलिया बनाम नीदरलैंड वार्मअप मैच
शनिवार को खेले गए ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के बीच वार्म अप मैच में बारिश ने खलल डाल दिया। जिसकी वजह से मैच शुरू होने में देरी हुई और मैच 50 ओवर की जगह मात्र 23 ओवर का खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम में 23 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड की टीम कुछ खास नहीं कर पाई और उनके ऊपरी क्रम के बल्लेबाज बहुत ही कम रन बनाकर आउट हो गए। नीदरलैंड ने 14.2 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 84 रन बनाए और मैच के दौरान एक बार फिर से बारिश आ गई जिसकी वजह से इस मैच का कोई नतीजा नहीं निकल पाया।
मिचल स्टार्क ने ली हैट्रिक
ऑस्ट्रेलिया के सबसे घातक और दुनिया की सबसे शानदार बॉलर मिचेल स्टार्क ने इस मैच में हैट्रिक ली। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पहले ओवर फेंकने आए मिचेल स्टार्क ने ओवर की पांचवीं गेंद पर मैक्स और डाउट को एलबीडब्ल्यू कर दिया। फिर उन्होंने कुंवर की छठी गेंद पर नीदरलैंड के बल्लेबाज वेस्ले बीरेसी को पहले ही गेंद पर बोल्ड कर दिया। इस प्रकार उन्होंने पहले ओवर की आखिरी दो गेंदों पर दो विकेट चटका लिए। फिर मिचेल स्टार्क मैच का तीसरा ओवर करने आए और उन्होंने तीसरे ओवर की पहली ही गेंद पर विक्रमजीत सिंह को बोल्ड करके हैट्रिक ले ली।