World Cup 2023: वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले सभी कप्तानों ने कराया ट्रॉफी के साथ फोटोशूट

Mahir SR
3 Min Read

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 शुरू होने में अब बस एक दिन से भी कम समय का वक्त बचा हुआ है। ऐसे इस बार के वर्ल्ड कप की तैयारी बहुत ही जोरो से चल रही है। वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही सभी टीम अपनी अलग-अलग तैयारी के साथ आ रही हैं। इस बार का वर्ल्ड कप भारत में खेला जा रहा है। यही वजह है कि लोग इस वर्ल्ड कप को लेकर और ज्यादा उत्सुक हैं। सभी भारतीय फैंस यह उम्मीद लगा कर बैठे हैं कि इस बार भारतीय टीम वर्ल्ड कप जीतेगी।

वर्ल्ड कप से पहले हुई मीटिंग

वर्ल्ड कप शुरू होने के 1 दिन पहले आईसीसी ने वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही सभी टीमों के कप्तानों की एक साथ बुलाकर एक छोटा सा इवेंट किया। इस इवेंट के दौरान हिस्सा ले रहे सभी टीमों के कप्तानों ने अलग-अलग बातें बताई। कप्तानों ने बताया कि वह भारत में हो रहे इस वर्ल्ड कप के लिए कितने ज्यादा उत्सुक हैं। यह इवेंट अहमदाबाद में रखा गया था। और वर्ल्ड कप का पहला मैच जो की न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेला जाना है वह भी अहमदाबाद की नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

कप्तानों ने कराया ट्रॉफी के साथ फोटोशूट

हर बार की तरह इस बार भी वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले इस वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही टीमों के कप्तानों ने वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ फोटो शूट करवाया। इस फोटोशूट को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में किया गया। ऊपर तस्वीर में आप देख सकते हैं कि इस वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही 10 टीमों के कप्तान ट्रॉफी के आसपास खड़े हुए हैं। और इस फोटो को कितनी अच्छी तरीके से खींचा गया है। इस ट्रॉफी फोटोशूट में सबसे आगे रोहित शर्मा और जोस बटलर बैठे हुए हैं।

सभी कप्तानों के नाम

इस बार हो रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में 10 टीम हिस्सा लेने वाली है। जिसमें भारत की कप्तान रोहित शर्मा, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पेट कमिंस, इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर, न्यूजीलैंड के कप्तान के केन विलियमसन, साउथ अफ्रीका के कप्तान तेंबा बवुमा, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम, श्रीलंका के कप्तान दसून शनका, अफगानिस्तान के कप्तान हसमतुल्लाह शहीदी, बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन, नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स होने वाले हैं।