World Cup 2023: वर्ल्ड कप से बाहर हुई इंग्लैंड, बटलर की जाएगी कप्तानी

Mahir SR
3 Min Read

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 भारत में खेला जा रहा है। इस वर्ल्ड कप में हर रोज हमको एक से बढ़कर एक धमाकेदार मैच देखने को मिल रहे हैं। इस बार के वर्ल्ड कप को जीतने की फेवरेट टीम इंडिया है। लेकिन वर्ल्ड कप से पहले एक्सपर्ट से अनुमान लगा रहे थे कि इस बार के वर्ल्ड कप को जीतने का सबसे बड़ा दावेदार इंग्लैंड है। लेकिन इंग्लैंड ने इस वर्ल्ड कप में बहुत खराब प्रदर्शन किया है। नौबत यहां आ गई है कि इंग्लैंड वर्ल्ड कप से बाहर हो चुका है।

इंग्लैंड श्रीलंका मैच के बारे में

26 अक्टूबर 2023 को आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच मैच खेला गया। यह मैच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था। इंग्लैंड ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम 156 रनों पर ऑल आउट हो गई। 157 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम में इस मैच को 8 विकेट से जीत लिया।

इंग्लैंड वर्ल्ड कप से बाहर

किसी भी टीम को वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने के लिए 9 में से 6 में जितने थे। यदि कोई टीम 9 में से पांच मैच भी जीती थी तो 100 के चलते क्वालीफाई कर सकती थी। लेकिन अभी तक इंग्लैंड ने इस वर्ल्ड कप में पांच मैच खेले हैं जिसमें उसे चार मैच में हर का सामना करना पड़ा है। अब इंग्लैंड का वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में क्वालीफाई करना नामुमकिन सा है। इंग्लैंड अब इस वर्ल्ड कप में ज्यादा से ज्यादा पांच मैच जीत सकती है। लेकिन इस 5 मैच को जीतने के बाद भी इंग्लैंड का रन रेट इतना खराब है कि वह सेमीफाइनल के लिए नहीं क्वालीफाई कर पाएगी।

बटलर की जाएगी कप्तानी

इस वक्त इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान जोस बटलर है। लोगों का यह कहना है कि इंग्लैंड के इस खराब प्रदर्शन की जिम्मेदार टीम के कप्तान जोश बटलर है। बटलर ने अब तक इस वर्ल्ड कप में बहुत खराब प्रदर्शन किया है। ना ही उनकी टीम में जीत का रही है और ना ही बटलर रन बना पा रहे हैं। अब यह खबर निकल कर आ रही है कि ओडीआई क्रिकेट से जोश बटलर की कप्तानी चली जाएगी।