वर्ल्ड कप 2023 शुरू हो चुका है। इस वर्ल्ड कप में हमको बहुत ही धमाकेदार मैच देखने को मिल रहे हैं। इस बार का वर्ल्ड कप भारत में खेला जा रहा है। और यही वजह है कि हर मैच को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग मैदान में पहुंच रहे हैं। ऐसे में नीदरलैंड्स और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए वर्ल्ड कप मुकाबले में इतिहास रच दिया गया है।
नीदरलैंड्स-साउथ अफ्रीका मैच के बारे में
वर्ल्ड कप के 15वें मुकाबले में नीदरलैंड्स में साउथ अफ्रीका को हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड की टीम ने साउथ अफ्रीका के सामने 246 रनों का लक्ष्य रखा था। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम 207 रनों पर ऑल आउट हो गई। नीदरलैंड्स ने इस मैच को 38 रनों से जीत लिया। वर्ल्ड कप के इतिहास में यह सबसे बड़ा अपसेट कहा जा रहा है। क्योंकि साउथ अफ्रीका की वनडे में रैंकिंग 3 है। नीदरलैंड्स की वनडे रैंकिंग 14 है। इन दोनों टीमों के बीच इतना फासला होने के बावजूद नीदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका को हरा दिया।
नीदरलैंड्स का प्रदर्शन
पहले बल्लेबाजी करने उतरी नीदरलैंड्स की टीम के शुरुआती बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। नीदरलैंड्स के 80 रनों पर पांच विकेट गिर गए थे। लेकिन उसके बाद नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स और वेंडर मार्वे ने शानदार बल्लेबाजी की जिसकी बदौलत नीदरलैंड्स में साउथ अफ्रीका के सामने 246 रनों का लक्ष्य रखा। नीदरलैंड के गेंदबाजों ने भी बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया नीदरलैंड की तरफ से लोगान वन वीक ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए।
साउथ अफ्रीका का प्रदर्शन
साउथ अफ्रीका को क्रिकेट का चोकर्स कहा जाता है। और इस मुकाबले में हमको कुछ ऐसा ही देखने को मिला। साउथ अफ्रीका 245 जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी और उनके पास दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज भी थे। लेकिन वे सभी बल्लेबाज कुछ नहीं कर पाए। जिसकी बदौलत साउथ अफ्रीका मात्र 207 रनों पर ऑल आउट हो गई। साउथ अफ्रीका के मार्को जंक्शन ने 8 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट लिए इस मैच में मार्को जंक्शन साउथ अफ्रीका के लिए सबसे सफल बॉलर थे।