World Cup 2023: श्रीलंका -बांग्लादेश मैच के बाद दिखी गरमा गर्मी, माहोल बिगाड़ दिया

Mahir SR
3 Min Read

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 भारत में खेला जा रहा है। दुनिया की 10 मजबूती में इस वर्ल्ड कप को जीतने के लिए भारत में एकत्रित हुई है। भारत इस वर्ल्ड कप को जीतने का बड़ा दावेदार माना जा रहा है। अब तक भारतीय टीम ने इस वर्ल्ड कप में बहुत शानदार प्रदर्शन किया है। भारतीय टीम ने इस वर्ल्ड कप में अपने सभी मुकाबले में जीत हासिल की है। और फैंस को यही उम्मीद है कि इस बार भारतीय टीम वर्ल्ड कप भी जीतेगी।

श्रीलंका बांग्लादेश मैच के बारे में

श्रीलंका और बांग्लादेश दोनों ही टीमों ने इस वर्ल्ड कप में बहुत खराब प्रदर्शन किया है। श्रीलंका और बांग्लादेश ने वर्ल्ड कप का अपना आठवां मुकाबला आपस में खेला। यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। बांग्लादेश ने इस मैच में टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम ने बांग्लादेश के सामने 281 रन का लक्ष्य रखा। श्रीलंका की तरफ से चरित असलंका ने 108 रनों की शानदार पारी खेली।

बांग्लादेश को मिली जीत

281 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश टीम की शुरुआत अच्छी रही। बांग्लादेश टीम के सलामी बल्लेबाजों ने बांग्लादेश को अच्छी शुरुआत दी। बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन शानदार 82 रन की पारी खेली शाकिब ने इस मैच में दो विकेट भी चटकाए। साथ ही में नजमुल हसन संतो ने भी 90 रन की पारी खेली। जिसकी बदौलत बांग्लादेश ने श्रीलंका के खिलाफ इस मैच को तीन विकेट से जीत लिया। शाकिब अल हसन को इस मैच के लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया।

मैच के दौरान गरम रहा माहोल

श्रीलंका और बांग्लादेश दोनों ही टीमों ने इस वर्ल्ड कप में बहुत खराब प्रदर्शन किया है। श्रीलंका और बांग्लादेश ने वर्ल्ड कप का अपना आठवां मुकाबला आपस में खेला। यह मैच विवादों की वजह से चर्चा का विषय बना रहा। शाकिब अल हसन का एंजेलो मैथ्यूज को टाइम आउट लेना लोगों को पसंद नहीं आया। लोगों ने शाकिब अल हसन की बहुत बुराई की। मैच खत्म होने के बाद दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने आपस में हाथ ही नहीं मिलाया। श्रीलंकाई टीम के कप्तान कुशल मेंडिस अपनी टीम को सीधा ड्रेसिंग रूम में लेकर चले गए।