क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 भारत में खेला जा रहा है। दुनिया की 10 सबसे मजबूत टीम इस वर्ल्ड कप को खेलने के लिए इकट्ठा हुई है। भारत वर्ल्ड कप की मेजबानी 12 साल बाद कर रहा है। भारतीय टीम इस वर्ल्ड कप को जीतने की बड़े दावेदार मानी जा रही है। पिछले तीन वर्ल्ड कप को उनकी टीम ने जीता है जिसने वर्ल्ड कप की मेजबानी की है। ऐसे में भारतीय फैंस यह उम्मीद लगा रहे हैं कि भारत 2023 वर्ल्ड कप को जीतेगी।
श्रीलंका बंगलादेश मैच के बारे में
श्रीलंका और बांग्लादेश दोनों ही टीम वर्ल्ड कप 2023 का अपना आठवां मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेल रही है। बांग्लादेश ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। अभी तक उनका यह फैसला सही साबित हो रहा है। क्योंकि बांग्लादेश टीम ने अभी तक अच्छी गेंदबाजी की है। अरुण जेटली स्टेडियम को एक हाई स्कोरिंग ग्राउंड माना जाता है। लेकिन अभी तक श्रीलंका की तरफ से कोई भी बल्लेबाज ताबड़तोड़ पारी नहीं खेल पाया है। इसी बीच एंजेलो मैथ्यूज को बहुत अजीबोगरीब तरीके से आउट दे दिया गया है।
एंजेलो मैथ्यूज अजीबो गरीब तरीके से हुए आउट
श्रीलंका के ऊपरी क्रम के बल्लेबाज लंबी पारी नहीं खेल पाए। हालांकि श्रीलंका के कुछ ऊपरी क्रम के बल्लेबाजों को अच्छी शुरुआत जरूर मिली लेकिन वह उसको लंबा लेकर नहीं जा पाए। 26वे ओवर में जब श्रीलंका का चौथा विकेट गिरता है। तब बल्लेबाजी करने आते हैं श्रीलंका के पूरे कप्तान एंजेलो मैथ्यूज। एंजेलो मैथ्यू क्रिस पर आने में थोड़ा समय लेते हैं। और जब वह बैटिंग करने आते हैं तब बांग्लादेश टीम के कप्तान शाकिब अल हसन अंपायर से जाकर बात करते हैं। कि एंजेलो मैथ्यूज ने मैदान पर आने में बहुत समय ले लिया है अब उन्हें आउट देना चाहिए। और अंपायर उन्हें आउट दे देता है। क्योंकि किसी भी बल्लेबाज को विकेट गिरने के बाद कुछ ही समय के अंदर मैदान में मौजूद होना चाहिए नहीं तो उसे आउट दे दिया जाता है। इसी के चलते एंजेलो मैथ्यूज आउट हो जाते हैं।
श्रीलंका बांग्लादेश की राइवलरी
बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन का इस तरह एंजेलो मैथ्यूज को आउट लेना लोगों को पसंद नहीं आया। लोगों ने शाकिब अल हसन के स्पोर्ट्समैनशिप का मजाक उड़ाया। हालांकि श्रीलंका और बांग्लादेश दोनों टीम के बीच क्रिकेट में बहुत लंबे समय से रायवलरी चली आ रही है। यह भी वजह हो सकती है कि शाकिब अल हसन ने एंजलो मैथ्यूज में थी उसकी इस तरीके से आउट ले लिया।