आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 शुरू हो चुका है। इस बार का क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत में खेला जा रहा है। यही वजह है कि हमें हर मैच में हजारों की संख्या में दर्शक देखने को मिलते है। हर रोज हमको बहुत ही कड़े मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। ऐसे में 21 अक्टूबर को इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच हुए मुकाबले में बड़ा उलट फेर हो गया है। इंग्लैंड अब इस वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी है।
इंग्लैंड-साउथ अफ्रीका मैच के बारे में
इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच हुए मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने बहुत ही कमाल की बल्लेबाजी की और इंग्लैंड के सामने 400 रनों का लक्ष्य रख दिया। साउथ अफ्रीका की तरफ से हेनरीच क्लासेन में शानदार शासकीय पारी खेली। इस बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की स्टार बैटिंग लाइनअप कुछ खास नहीं कर पाई और उनके उपरी कम के बल्लेबाज बहुत कम रन बनाकर आउट हो गए। इंग्लैंड की पूरी टीम 170 पर अलाउट हो गई। साउथ अफ्रीका ने इस मुकाबले को 229 रनों से जीत लिया। इंग्लैंड की यह वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी हार थी।
क्या इंग्लैंड हो गई है बाहर
किसी भी टीम को वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने के लिए 9 में से 6 मैच जीतने हैं। ऐसे में इंग्लैंड ने अपने पहले चार मैच में से तीन मैच हार चुकी है। इंग्लैंड ने अब तक बांग्लादेश के खिलाफ एक ही मुकाबला जीता है। इंग्लैंड लगभग अब वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी है। क्योंकि इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड,अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के खिलाफ बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। जिसकी वजह से इंग्लैंड का रन रेट बहुत ज्यादा खराब हो चुका है।
कैसे कर सकती है क्वालीफाई
इंग्लैंड अपने पहले चार मैच में से तीन मैच हार गई है। इंग्लैंड के अब आगे 5 मैच बचे हुए हैं। यदि इंग्लैंड अपने इन पांच मैच को जीत लेती है। तब वह सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। यदि इंग्लैंड इन पांच मैच में से चार मैच जीतती है तो रन रेट के हिसाब से क्वालीफाई कर सकती है। लेकिन इंग्लैंड का रन रेट बहुत ही ज्यादा खराब हो चुका है इसी वजह से उसे अब अपने आगे के पांच मैच लगातार जीतने होंगे।