आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 शुरू हो चुका है। इस बार का वर्ल्ड कप भारत में खेला जा रहा है। भारतीय क्रिकेट फैंस इस वर्ल्ड कप को लेकर बहुत ही ज्यादा उत्सुक है। इस वर्ल्ड कप में हमको रोजाना एक से बढ़कर एक धमाकेदार मैच देखने को मिल रहे हैं। वर्ल्ड कप 2023 खेलने के लिए पाकिस्तान टीम ने 7 सालों बाद भारत का दौरा किया है। पाकिस्तान टीम ने इस वर्ल्ड कप में पहले दो मैच जीत के अच्छी शुरुआत की थी। लेकिन अब पाकिस्तान की गाड़ी पटरी से उतर गई है और वह लगातार मैच हार रहे हैं।
ऑस्ट्रिलाया-पकिस्तान मैच के बारे में
20 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुकाबला खेला गया। पहले बल्लेबाजी कर रही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पाकिस्तान के सामने 368 रनों का लक्ष्य रखा। ऑस्ट्रेलिया टीम के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने बहुत शानदार शतकीय पारी खेली। मिचेल मार्श ने 121 रन बनाए। वही डेविड वार्नर ने 163 रनों की बड़ी पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया टीम के अन्य बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। लेकिन फिर भी ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के सामने 368 का बड़ा लक्ष्य रख दिया।
ऑस्ट्रेलिया ने जीता मैच
इस विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम को अच्छी शुरुआत मिली। पाकिस्तान टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक और इमाम उल हक में 70 रन की पारी खेली। दोनों के बीच 100 रन से ज्यादा की साझेदारी हुई। लेकिन उसके बाद पाकिस्तान के अन्य बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। जिसकी वजह से पाकिस्तान की टीम 305 रन पर ऑल आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एडम जंपा ने 4 विकेट लिए। जिसकी बदौलत आस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले को 63 रनों से जीत लिया।
पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे पर रोक
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान मैच के दौरान मैदान में पाकिस्तानी टीम के कुछ दर्शक मजबूत थे। पाकिस्तानी दर्शक अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगा रहे थे। लेकिन तभी वहां पर पुलिस आ जाती है। पुलिस पाकिस्तानी दर्शकों को ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाने से रोक देती है। इसके बाद पुलिस और पाकिस्तान दर्शक के बीच बहस हो जाती है। लेकिन फिर भी भारतीय पुलिस पाकिस्तानी दर्शकों को ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे नहीं लगाने देती।