World Cup 2023: पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप में श्रीलंका को धूल चटा दी, क्या पाकिस्तान से डरेगा इंडिया

Mahir SR
2 Min Read

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 शुरू हो चुका है। हर रोज हमको कोई ना कोई धमाकेदार मैच जरूर देखने को मिलता है। 10 अक्टूबर को श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच मैच खेला गया। इस मुकाबले में पाकिस्तान टीम ने श्रीलंका को 6 विकेट से हरा दिया। पाकिस्तान टीम ने इस मैच में बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया। मैच का पूरा हाल नीचे दिया गया है।

श्रीलंका का प्रदर्शन

इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने श्रीलंका की टीम ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया। श्रीलंका के दो बल्लेबाज कुशल मेंडिस और सदीरा शतकीय पारी खेली। कुशल मेंडिस ने 122 रन बनाए वहीं सदर ने 108 रनों की पारी खेली। जिसकी बदौलत श्रीलंकाई टीम 50 ओवर में 344 रन बना सकी। पाकिस्तान की तरफ से हसन अली ने सबसे शानदार गेंदबाजी की। इस मैच में 4 विकेट चटकाय।

पाकिस्तान का प्रदर्शन

इस विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं हुई। पाकिस्तान ने मात्र 37 रनों पर अपने दो विकेट खो दिए। उसके बाद अब्दुल्ला शफीक और मोहम्मद रिजवान ने बहुत ही शानदार साझेदारी की। वही मोहम्मद रिजवान ने नाबाद 131 रनों की शानदार पारी खेली। जिसकी बदौलत पाकिस्तान टीम ने इस मुकाबले को 6 विकेट से जीत लिया।

क्या पाकिस्तान से डरेगा इंडिया

अब पाकिस्तान को अपना अगला मुकाबला भारत के खिलाफ अहमदाबाद में खेलना है। वहीं भारतीय टीम 11 अक्टूबर को अपना दूसरा मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ दिल्ली में खेलने वाली है। लोगों का कहना है कि इस शानदार प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम पाकिस्तान से डरेगी। लेकिन ऐसा नहीं है भारत की टीम में भी बहुत ही शानदार खिलाड़ी है जो कि आसानी से भारतीय टीम को हारने नहीं देंगे। 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा मुकाबला बहुत ही टक्कर का होने वाला है।