World Cup 2023: पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दर्ज की ऐतिहासिक जीत, इस तरह चेस कर दिए 400 रन

Mahir SR
3 Min Read

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 भारत में खेला जा रहा है। इस वक्त दुनिया की 10 मजबूत क्रिकेट टीम क्रिकेट वर्ल्ड कप को खेलने के लिए भारत में इकट्ठा हुई है। भारतीय टीम इस वर्ल्ड कप को जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। भारत में चल रहे इस वर्ल्ड कप में हमको बहुत शानदार मैच देखने को मिल रहे हैं। पाकिस्तान टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ एक ऐतिहासिक रन चेस कर दी है।

पाकिस्तान न्यूज़ीलैंड मैच के बारे में

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप का मुकाबला बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। पाकिस्तान टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड टीम ने पाकिस्तान के सामने 400 का लक्ष्य रखा। न्यूजीलैंड की तरफ से रचिन रविंद्र ने शतक बनाया। साथ ही में केन विलियमसन ने भी चोट से वापसी के बाद 95 रनों की शानदार पारी खेली। जिसकी बदौलत न्यूजीलैंड टीम पाकिस्तान के सामने इतना बड़ा लक्ष्य रखने में कामयाब हो सकी।

पाकिस्तान ने इस प्रकार चेस किए 400 रन

400 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं हुई पाकिस्तान टीम के सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक जल्दी आउट हो गए। लेकिन उसके बाद पाकिस्तान के दूसरे सलामी बल्लेबाज फखर ज़मान बहुत शानदार बल्लेबाजी की। फखर जमान ने 69 गेंद पर 126 रन की ताबड़तोड़ पानी खली जिसके चलते पाकिस्तान टीम का स्कोर 25 ओवरों में 200 रन था। इस वक्त बारिश होने लगती है और पाकिस्तान DLS नियम के चलते इस मैच को 22 रन से जीत लेती है।

क्या सेमीफाइनल खेलिगी पाकिस्तान

पाकिस्तान टीम ने इस वर्ल्ड कप में बहुत शानदार शुरुआत की थी। उन्होंने इस वर्ल्ड कप के पहले दो मैच में जीत हासिल की थी। लेकिन उसके बाद उन्हें लगातार चार मैच में हार का सामना करना पड़ा लेकिन एक बार फिर से पाकिस्तान टीम से दो जीत के साथ वापसी की है। यदि न्यूजीलैंड अपना अगला मैच श्रीलंका के खिलाफ हार जाती है। और पाकिस्तान अपना अगला मैच इंग्लैंड के खिलाफ जीत लेती है। तो इस प्रकार पाकिस्तान टीम वर्ल्ड कप 2023 के सेमी फाइनल में क्वालीफाई कर सकती है।