World Cup 2023: पाकिस्तान हुई वर्ल्ड कप 2023 से बाहर, इस तरह कर पाएगी क्वालीफाई

Mahir SR
2 Min Read

World Cup 2023: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 भारत में खेला जा रहा है। दुनिया की 10 सबसे मजबूत टीम इस वर्ल्ड कप को खेलने के लिए भारत में एकत्रित हुई है। भारतीय टीम इस वर्ल्ड कप को जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। वर्ल्ड कप 2023 खत्म होने को आया है। ऐसे में हमको वर्ल्ड कप 2023 की चार टीम पता चल चुकी है जो की सेमीफाइनल खेलने वाली है।

पाकिस्तान वर्ल्ड कप 2023 से हुई बाहर

पाकिस्तान वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में क्वालीफाई नहीं करने वाली है। पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप 2023 में बहुत खराब प्रदर्शन किया है। पाकिस्तान ने अब तक इस वर्ल्ड कप में आठ मैच खेले हैं जिसमें उसे चार मैच में हार का सामना करना पड़ा है। पाकिस्तान को वर्ल्ड कप का अपना आखिरी मैच इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता में खेलना है। पाकिस्तान यदि यह मैच जीत भी जाती है फिर भी वह वर्ल्ड कप 2023 से बाहर है।

इस तरह कर सकती है क्वालीफाई

पाकिस्तान को यदि वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में क्वालीफाई करना है तो उसे इंग्लैंड को बहुत बड़े मार्जिन से हराना होगा। यदि पाकिस्तान सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करना चाहती है तो उसे इंग्लैंड को 287 रनों से या फिर उससे ज्यादा से हारना पड़ेगा। यदि पाकिस्तान दूसरी इनिंग में बल्लेबाजी करती है तो इंग्लैंड ने जितना भी लक्ष्य बनाया होगा पाकिस्तान को उसे मात्र 16 गेंद में चेस करना पड़ेगा। इस प्रकार पाकिस्तान वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में क्वालीफाई कर सकती है।

न्यूजीलैंड ने किया सेमीफाइनल में क्वालीफाई

वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल के लिए न्यूजीलैंड ने क्वालीफाई कर लिया है। न्यूजीलैंड की टीम क्रिकेट के हर टूर्नामेंट में बहुत ही शानदार प्रदर्शन करती है। न्यूजीलैंड ने 2015 विश्व कप तथा 2019 विश्व कप के फाइनल खेले हैं। वर्ल्ड कप 2023 में भी न्यूजीलैंड की टीम बहुत शानदार नजर आ रही है। न्यूज़ीलैंड की टीम 15 नवंबर को भारत के खिलाफ मुंबई में सेमीफाइनल का पहला मुकाबला खेलेगी।