आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 भारत में खेला जा रहा है। भारत वर्ल्ड कप की मेजबानी 12 साल बाद कर रहा है। भारतीय टीम को इस वर्ल्ड कप को जीतने का बड़ा दावेदार माना जा रहा है। अब तक भारतीय टीम ने इस वर्ल्ड कप में बहुत शानदार प्रदर्शन किया है। भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में क्वालीफाई कर लिया है। 19 नवंबर 2023 को वर्ल्ड कप का फाइनल खेला जाएगा।
वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी। ऑस्ट्रेलिया को अपने शुरुआती दो मैच में हर का सामना करना पड़ा था। लेकिन उसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बहुत शानदार वापसी की ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप 2023 में लगातार आठ मैच में जीत हासिल की है। सभी को लग रहा था। कि ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो जाएगी। लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने सभी को गलत साबित किया। और शानदार प्रदर्शन करके वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में जगह बना ली है।
ऑस्ट्रेलिया ने जीता सेमीफाइनल
वर्ल्ड कप 2023 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच कोलकाता में खेला गया था। इस मैच में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 213 रनों का लक्ष्य रखा। इस 213 रन के छोटे से लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया टीम ने तीन विकेट रहते पा लिया। जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया टीम वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में क्वालीफाई कर चुकी है।
इंडिया ऑस्ट्रेलिया का होगा फाइनल
वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 नवंबर 2030 को खेला जाएगा। अब तक भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप में बहुत शानदार प्रदर्शन किया है। वर्ल्ड कप 2023 की दूसरी सबसे मजबूत टीम ऑस्ट्रेलिया ही है। इन दोनों ही टीमों को वर्ल्ड कप 2023 जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। अब यह दोनों टीम फाइनल मुकाबले के लिए 19 नवंबर को आपस में भिड़ेगी।