इस बार का वनडे वर्ल्ड कप भारत में खेला जाना है। लोगों को इस वर्ल्ड कप का बहुत ही बेसब्री से इंतजार है। लेकिन अब लोगों का इंतजार खत्म हो चुका है। क्योंकि 5 अक्टूबर से वनडे वर्ल्ड कप शुरू हो चुका है। ढेरो की संख्या में लोग अपने टीम को सपोर्ट करने के लिए मैदान में आ रहे हैं। वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। और यह एक बहुत ही शानदार मुकाबला रहा। इंग्लैंड और न्यू मुकाबला का हाल नीचे दिया हुआ है।
शुरू हुआ वर्ल्ड कप 2023
वर्ल्ड कप 2023 का पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम कुछ खास नहीं कर पाई और अपने 50 ओवर में 9 विकेट होकर मात्र 282 रन ही बना पाई। इस लक्ष्य का पीछा करने उतनी न्यूजीलैंड की टीम ने अपना पहला विकेट दूसरे ओवर में ही खो दिया। लेकिन उसके बाद कान्वे और रचिन रविंद्र ने शानदार साझेदारी की और कॉनवे ने 152 रनों की और रविंद्र ने 123 रनों की नाबाद पारी खेली। जिसकी बदौलत न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को इस मुकाबले में 9 विकेट से हरा दिया।
ऑस्ट्रेलिया मुकाबले से पहले भारतीय टीम के लिए मुसीबत
वनडे वर्ल्ड कप 2023 5 अक्टूबर से शुरू हो चुका है। ऐसे में भारतीय टीम इस वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रही है। भारतीय टीम इस वर्ल्ड कप का अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को खेलने वाली है। भारतीय टीम यह मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेलेगी। लेकिन इस बड़ी मुकाबले से पहले भारतीय टीम को एक झटका लग सकता है। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को डेंगू हो गया है। और अगर वह इस मुकाबले से पहले ठीक नहीं होते हैं तो वह इस मुकाबले में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।
शुभ्मन गिल का शानदार प्रदर्शन
इस वक्त शुभमन गिल भारतीय टीम के सबसे शानदार बल्लेबाज है। शुभ्मन गिल बहुत ही शानदार फार्म में है और वह लगातार रन बनाते आ रहे हैं। अगर ऐसे में वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़े मुकाबले से पहले बाहर हो जाए तो भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका होगा। शुभमन गिल ने लिए 2023 में अब तक वनडे क्रिकेट में 5 शतक लगाए हैं। शुभमन गिल इस वक्त आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर 2 के पायदान पर है। शुभ्मन गिल ने अब तक भारतीय टीम के लिए 35 वनडे मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्होंने 66.1 की औसत से 1917 रन बनाए हैं।