आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 खत्म हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप 2023 को जीत लिया है। फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम इस वर्ल्ड कप को जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही थी। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करके अपनी छठी (6) वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीत ली है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया का फाइनल
वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पैट कमिंस का उसका यह फैसला उनके गेंदबाजों ने सही साबित किया। भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 240 रनों पर अलाउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने 241 रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया ऑस्ट्रेलिया ने इस फाइनल मुकाबले को 6 विकेट से जीत लिया ट्रेविस हेड ने 133 रन की शानदार पारी खेली।
मिचेल मार्श ने वर्ल्ड कप पर रखा पैर
वर्ल्ड कप 2023 जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ी ने बहुत जबरदस्त जश्न मनाया। ऑस्ट्रेलिया टीम के सभी खिलाड़ियों ने अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल पर वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ तस्वीर डाली इन सभी तस्वीरों में मिचेल मार्श की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। जिसमें मिचेल मार्श ने वर्ल्ड कप की ट्रॉफी के ऊपर पर रखा हुआ था। लोगों को मिचेल मार्श को यह हरकत जरा भी पसंद नहीं आई।
लोगों ने इसपर क्या प्रतिक्रिया दी
मिचेल मार्श की यह तस्वीर पुरे सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा वायरल हुई। लोगों ने यह कहा कि मिशेल मार्श को वर्ल्ड कप की ट्रॉफी का सम्मान करना चाहिए। इस प्रकार वर्ल्ड कप की ट्रॉफी पर पैर रखना वर्ल्ड कप ट्रॉफी का अपमान है। वहीं दूसरी तरफ कुछ लोगों का यह भी कहना है कि यह ऑस्ट्रेलियन लोगो की संस्कृति है। वह बचपन से ही इसी प्रकार की हरकतें करते हैं और उनके यहां इस प्रकार की चीज बहुत आम है।