आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 भारत में खेला जा रहा है। भारत में क्रिकेट को चाहने वाले करोड़ों हैं। यही वजह है कि क्रिकेट वर्ल्ड कप के सभी मैच को देखने के लिए मैदान में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे होते हैं। जब भी भारतीय टीम अपना कोई भी मैच खेलता है उस वक्त मैदान पूरी तरीके से भरा होता है। आईपीएल की वजह से बाहर देश के खिलाड़ियों को भी देखने के लिए मैदान में लोग आते हैं। ऐसे में डेविड वार्नर ने लोगों को खुश करने के लिए बहुत शानदार सेलिब्रेशन किया।
आस्ट्रेलिया पाकिस्तान मैच के बारे में
20 अक्टूबर को पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुकाबला खेला गया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पाकिस्तान के सामने 368 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से दोनों सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्स और डेविड वार्नर ने शतक लगाए। इस विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम को अच्छी शुरुआत मिली। पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाजों के बीच 100 रनों से ज्यादा की साझेदारी हुई। लेकिन उसके बाद कोई भी अन्य बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया। जिसकी बदौलत पाकिस्तान टीम 305 रनों पर ऑल आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले को 63 रनों से जीत लिया। ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जम्पा ने इस मुकाबले में चार विकेट लिए।
वार्नर बने पुष्पा राज
डेविड वार्नर ने इस मुकाबले में 163 रनों की शानदार पारी खेली। वार्नर ने शतक बनाने के बाद बहुत ही शानदार सेलिब्रेशन किया। वारनर ने शतक बनाने के बाद सबसे पहले एक ऊंची चलांग लगाई। उसके बाद वार्नर ने ‘पुष्पा’ का सेलिब्रेशन किया। उनका यह सेलिब्रेशन आप नीचे वीडियो में देख सकते हैं। डेविड वार्नर ने फील्डिंग के दौरान भी इस पुष्पा वाले सेलिब्रेशन को किया। डेविड वार्नर पहले बता चुके हैं कि उन्हें साउथ इंडियन मूवीज बहुत ज्यादा पसंद है।