World Cup 2023: क्यो इस व्यक्ति को स्टेडियम में क्रिकेट मैच देखने से किया गया बैन, जानिए वजह

Mahir SR
3 Min Read

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 शुरू हो चुका है। इस बार के क्रिकेट वर्ल्ड कप को भारत में खेला जा रहा है। लोग इस बात के क्रिकेट वर्ल्ड कप को लेकर बहुत ही ज्यादा उत्साहित है। लोग हजारों की संख्या में सभी टीमों के मैच देखने के लिए मैदान में पहुंच रहे हैं। लेकिन ऐसे में आईसीसी में एक क्रिकेट दर्शन को मैदान में घुसने पर प्रतिबंध लगा दिया है। अब से वह व्यक्ति किसी भी मैदान में जाकर क्रिकेट नहीं देख सकता है।

भारत के मैच के दौरान मैदान में घुसा Jarvo 69

भारत में वर्ल्ड कप का अपना पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेला। भारतीय टीम ने इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को बहुत आसानी से 6 विकेट से हरा दिया। लेकिन मैच के दौरान एक व्यक्ति जिसका नाम jarvo 69 था वह मैदान के अंदर घुस गया। जिसकी वजह से कुछ देर के लिए खेल को रोक दिया गया था। लेकिन अब उसे व्यक्ति को किसी भी अंतरराष्ट्रीय मैच को देखने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। अब Jarvo कोई भी क्रिकेट मैच स्टेडियम में नहीं देख सकता है।

पहले भी मैदान में एंट्री कर चुका है

इस व्यक्ति जारवो ने पहले भी बीच मैच के दौरान मैदान में घुस चुका है। जब इंग्लैंड का रहने वाला है। 2021 में भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज में इस व्यक्ति ने कई बार मैदान में एंट्री मारी थी। जिसकी वजह से इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने इस व्यक्ति को इंग्लैंड के किसी भी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मैच देखने पर प्रतिबंध लगा दिया था। जिसकी वजह से दुनिया के अन्य मैदान में घुसकर यह हरकत कर रहा है।

आईसीसी ने लगाया बैन

आईसीसी ने जार्वों पर बैन लगा दिया है। ऐसा इसलिए किया गया है। क्योंकि जार्वों ने पहले भी ऐसी हरकत करी है। और बार-बार ऐसी हरकत करने से मैच में दिक्कत आती है मैच को रोकना पड़ता है। इसीलिए आईसीसी ने जार्वों को हमेशा के लिए क्रिकेट स्टेडियम में एंट्री करने पर बैन लगा दिया है।