World Cup 2023: इंग्लैंड के खिलाफ नही खेलेंगे हार्दिक पांड्या, जानिए भारत की 11

Mahir SR
3 Min Read

इस बार का क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत में खेला जा रहा है। वर्ल्ड कप 2023 5 अक्टूबर को शुरू हुआ था। इस वर्ल्ड कप को शुरू हुआ 20 दिनों से ज्यादा हो चुके हैं। अब आधा टूर्नामेंट खत्म भी हो चुका है। भारतीय टीम में अब तक इस वर्ल्ड कप में पांच मैच खेले हैं और अपने सभी मैच में जीत हासिल की है। भारतीय टीम इस वर्ल्ड कप को जीतने की बड़ी दावेदार मानी जा रही है।

भारत इंग्लैंड मैच के बारे में

भारत वर्ल्ड कप 2023 का अपना छठा मुकाबला 29 अक्टूबर को लखनऊ में इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी। भारतीय टीम का अब तक इस वर्ल्ड कप में बहुत शानदार प्रदर्शन रहा है। वहीं इंग्लैंड में इस वर्ल्ड कप में बहुत ही खराब प्रदर्शन किया है। इंग्लैंड ने अब तक इस वर्ल्ड कप में पांच मैच खेले हैं जिसमें से उसे 4 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। इंग्लैंड से इस खराब प्रदर्शन की उम्मीद किसी ने भी नहीं लगाई थी। इंग्लैंड के खराब प्रदर्शन के बावजूद उसे भारत के खिलाफ एक मजबूत टीम माना जा रहा है।

नहीं खेलेंगे हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या अपने घुटने की चोट के चलते न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछला मैच नहीं खेल पाए थे। बांग्लादेश के खिलाफ गेंद रोकते समय हार्दिक पांड्या के पैर में चोट लग गई थी। चोट इतनी गंभीर थी की हार्दिक पांड्या को इस वक्त मैदान से बाहर जाना पड़ा। हार्दिक पांड्या लंबे समय के लिए भारतीय टीम के लिए खेलते हुए नजर नहीं आने वाले हैं। हार्दिक पंड्या 3 सप्ताह के लिए बाहर हुए हैं। ऐसे में हार्दिक पांड्या भारत के लिए 29 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ मैच नहीं खेल पाएंगे।

क्या होगी भारत की 11

उम्मीद यही जताई जा रही है कि भारतीय टीम अपनी इस 11 के साथ इंग्लैंड के खिलाफ उतरेगी जो उसने न्यूजीलैंड के खिलाफ खिलाई थी। हार्दिक पांड्या की जगह टीम में सूर्यकुमार यादव और शार्दुल ठाकुर की जगह मोहम्मद शमी को जगह मिली है। शार्दुल ठाकुर को भारत के लिए वर्ल्ड कप में शुरुआती मैच खेलने का मौका मिला। शार्दुल ठाकुर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके इसी वजह से उनकी जगह मोहम्मद शमी को खिलाया जा रहा है।