World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 भारत में खेला जा रहा है। वर्ल्ड कप शुरू हुए एक महीने से ज्यादा हो चुके हैं। आज वर्ल्ड कप लीग स्टेज का आखिरी मुकाबले भारत और नीदरलैंड्स के बीच खेला जाएगा। इन दोनों टीमों को छोड़कर सभी ने लीग स्टेज के अपने 9 मुकाबला खेल लिया है। वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में भारत-साउथ अफ्रीका आस्ट्रेलिया तथा न्यूजीलैंड ने क्वालीफाई कर लिया है। 15 नवंबर से 16 नवंबर तक वर्ल्ड कप 2023 के दो सेमीफाइनल खेले जाएंगे। 19 नवंबर को वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल खेला जाएगा।
हरीश रउफ के बारे में
हरीश रउफ पाकिस्तान टीम के एक तेज गेंदबाज है। रऊफ 150 किलोमीटर प्रति घंटा की गेंद फेंकने के लिए दुनिया भर में जाने जाते हैं। हरीश रावत लगातार 150 की गति से ऊपर की गेंदबाजी करते हैं। हरीश रऊफ ने अपने शुरुआती करियर में बहुत नाम कमाया है। लेकिन वर्ल्ड कप 2023 में हरीश रऊफ ने एक ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड बना दिया है जिसको वह कभी देखना भी नहीं चाहेंगे।
हरीश रउफ के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड
हरीश रउफ एक तेज गति वाले गेंदबाज है। लेकिन वर्ल्ड कप 2023 उनके लिए सबसे ज्यादा खराब गुजारा है। इस वर्ल्ड कप में हरीश रऊफ ने बहुत रन लुटाए हैं। हरीश रऊफ एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन देने वाली गेंदबाज बन चुके हैं। हरीश रऊफ ने वर्ल्ड कप 2023 में 9 मैच खेले जिसमें उन्होंने 533 रन दिए। हर मैच में हरीश रउफ की इकोनॉमी 7 रन से ऊपर रही है। हरीश रऊफ ने यह शर्मनाक रिकॉर्ड वर्ल्ड कप 2023 में अपने नाम किया है।
पाकिस्तान वर्ल्ड कप से बाहर
वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान टीम की किसी भी खिलाड़ी ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। यही वजह है कि पाकिस्तान वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो चुकी है। पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप 2023 में 9 मैच खेले जिसमें उन्हें 4 मैच में जीत हासिल हुई और बाकी के पांच मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान टीम के खराब प्रदर्शन के पीछे पाकिस्तान टीम के सभी खिलाड़ी जिम्मेदार हैं। वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान की तरफ से किसी भी खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन नहीं किया।