आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 भारत में खेला जा रहा है। भारत 12 साल बाद वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है। भारतीय टीम इस वर्ल्ड कप को जीतने की बड़ी दावेदार मानी जा रही है। भारतीय टीम इस वर्ल्ड कप में बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इस वर्ल्ड कप में भारत एकलौती ऐसी टीम है जिसने अभी तक कोई भी मैच नहीं हारा है।
हार्दिक पांड्या चोट के चलते बाहर
भारतीय टीम के मुख्य खिलाड़ी हार्दिक पांड्या चोट के चलते वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो चुके हैं। भारतीय टीम के शानदार प्रदर्शन के पीछे हार्दिक पांड्या का अहम रोल रहा है। हार्दिक पांड्या भारतीय टीम के सबसे शानदार ऑलराउंड है। हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के कारण भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। अभी इस बात का पता भी नहीं है कि अगली बार हार्दिक पांड्या कब अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगे।
कैसे हुए हार्दिक चोटिल
भारत बांग्लादेश मैच के दौरान हार्दिक पांड्या चोटिल हुए थे। हार्दिक पांड्या गेंदबाजी के दौरान पैर से गेंद रोक रहे थे। इस दौरान हार्दिक पांड्या का पैर मुड़ जाता है और वह चोटिल हो जाते हैं। इस दौरान हार्दिक पांड्या मैदान से बाहर चले जाते हैं। उसके बाद हार्दिक पांड्या भारतीय टीम के लिए कई सारे मैच मिस करते हैं। लेकिन अभी खबर आ चुकी है हार्दिक पांड्या भारतीय टीम के लिए वर्ल्ड कप 2023 में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।
इस खिलाड़ी को मिली टीम में जगह
हार्दिक पांड्या चोटिल होने के कारण वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो चुके हैं। हार्दिक पांड्या की जगह प्रसिद्ध कृष्ण को भारतीय टीम में जगह मिली है। प्रसिद्ध कृष्णा भारतीय टीम के रिजर्व खिलाड़ी थे। प्रसिद्ध कृष्णा एक तेज गेंदबाज है। प्रसिद्ध कृष्णा भारतीय टीम के लिए बहुत शानदार प्रदर्शन किया है। यही वजह है कि अब प्रसिद्ध कृष्ण को भारतीय टीम के लिए वर्ल्ड कप में खेलने का मौका मिला है।