इस वक्त आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप खेला जा रहा है। इस बार का क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत में खेला जा रहा है। यह टूर्नामेंट 10 टीम के बीच खेला जा रहा है। भारत क्रिकेट वर्ल्ड कप की मेजबानी 12 साल बाद कर रहा है। भारतीय टीम इस वर्ल्ड कप को जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। अब तक पिछले तीन वर्ल्ड कप को उसी टीम ने जीता है जिसने वर्ल्ड कप की मेजबानी की है। यह भी एक वजह है कि लोग भारत को इस वर्ल्ड कप को जीतने का बड़े दावेदार मान रहे हैं।
भारतीय टीम का वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन
भारतीय टीम ने अब तक इस वर्ल्ड कप में बहुत शानदार प्रदर्शन किया है। भारत में अब तक इस वर्ल्ड कप में 7 मैच खेले हैं और अपने सभी मैच में जीत हासिल की है। भारतीय टीम ने अब तक सभी टीम को एक तरफ में हराया है। भारतीय टीम के बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों बहुत शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा फार्म में है और वह भारतीय टीम को ऊपर से बहुत अच्छी शुरुआत दे रहे हैं।
भारत ने सेमी फाइनल में किया क्वालीफाई
भारतीय टीम ने लगातार 7 मैच जीत कर वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गई है। इस वक्त भारतीय टीम प्वाइंट्स टेबल पर नंबर वन के पायदान पर है। भारत 14 पॉइंट के साथ नंबर वन के पायदान पर बनी हुई है। इस वर्ल्ड कप में भारत ही इकलौती ऐसी टीम है जिसने अभी तक हर का सामना नहीं किया है।
भारत किसके खिलाफ खेलेगी सेमी फाइनल
भारतीय टीम को अपना सेमीफाइनल का मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलना है। यदि भारतीय टीम पॉइंट्स टेबल पर नंबर वन के पायदान पर खत्म करती है तो वह नंबर चार की टीम से सेमीफाइनल खेलेगी। यदि भारतीय टीम प्वाइंट्स टेबल पर नंबर दो के पायदान पर खत्म करती है तो वह नंबर तीन की टीम से सेमीफाइनल का मुकाबला खेलेगी।