World Cup 2023: भारतीय टीम ने किया वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में क्वालीफाई

Mahir SR
3 Min Read

इस बार आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 भारत में खेला जा रहा है। इस वर्ल्ड कप की मेजबान टीम भारत बहुत शानदार प्रदर्शन कर रही है। भारतीय टीम ने अब तक इस वर्ल्ड कप में छह मैच खेले हैं और इन सभी मैच में जीत हासिल की है। भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी फॉर्म में लग रहे हैं। वर्ल्ड कप 2023 को जीतने की सबसे बड़ी दावेदार भारतीय टीम ही मानी जा रही है।

इंडिया इंग्लैंड मैच के बारे में

भारत ने वर्ल्ड कप का अपना छठा मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ खेला। यह मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया। इंग्लैंड ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। भारतीय टीम अपने 50 ओवर में मात्र 229 रन ही बना सकी। भारत की तरफ से रोहित शर्मा ने अर्धशतक की व्यापारी खली।

भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन

230 रनों के छोटे लक्ष्य को डिफेंड करने उतरी भारतीय टीम मैं बहुत शानदार गेंदबाजी की। भारतीय टीम के गेंदबाजों के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाज टिक नहीं सके। इंग्लैंड की पूरी टीम मात्र 129 रनों पर ऑल आउट हो गई। भारत ने इस मुकाबले को 100 रनों से जीत लिया। भारत की तरफ से सबसे शानदार गेंदबाजी मोहम्मद शमी ने की। मोहम्मद शमी ने सात ओवर फेंके जिसमें उन्होंने दो मेडन के साथ 22 रन लेकर 4 विकेट लिए।

भारत ने किया सेमी फाइनल में क्वालीफाई

इंग्लैंड के खिलाफ शानदार जीत के साथ भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम पहली ऐसी टीम बनी जिसने सेमीफाइनल में जगह बनाई। भारत ने अब तक इस वर्ल्ड कप में 6 मैच खेले हैं और अपने सभी मैच में जीत हासिल की है। यही वजह है कि भारतीय टीम ने 6 जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह बना ली है। यदि भारतीय टीम प्वाइंट्स टेबल पर नंबर वन के पायदान पर फिनिश करती है तो उसे नंबर चार की टीम सेमीफाइनल में खेलना होगा। यदि भारतीय टीम नंबर दो के पायदान पर खत्म करती है तो उसे नंबर तीन की टीम से सेमीफाइनल खेलने पड़ेगा।