No New Notifications For You, New Notifications Will Be appear Here.

World Cup 2023: भारतीय टीम में अश्विन का चयन होने पर मचा बवाल, जानिए पूरा मामला

Mahir SR
2 Min Read

बस कुछ ही दिनों में 50 ओवर वर्ल्ड कप शुरू होने वाला है। ऐसे में भारतीय टीम को इस वर्ल्ड कप को जीतने का बड़ा दावेदार माना जा रहा है। अभी हाल ही में हुए एशिया कप टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है। भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी फार्म में नजर आ रहे हैं। भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों ने एशिया कप में बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया। जिसकी बदौलत बेहद ही आसानी से भारतीय टीम ने इस बार की एशिया कप को जीत लिया। 50 ओवर वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से तीन मैच की एक वनडे सीरीज खेलने वाली है। ऐसे में जब ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हुआ तो टीम में एक नाम देखकर सभी फैंस दंग रह गए। जब लोगों को पता चला कि ऑस्ट्रेलिया सीरीज में रविचंद्रन अश्विन को भी रखा गया है तो कुछ लोग इस फैसले से बहुत नाराज थे तो कितनों का कहना था कि बीसीसीआई का यह गलत फैसला है।

अश्विन के टीम में आने पर क्यों मचा बवाल

रविचंद्रन अश्विन ने अपना पिछला ओडीआई जनवरी 2022 में खेला था। और उसे मुकाबले को बीते हुए 1.5 साल से ज्यादा हो चुके हैं। ऐसे में अचानक से अश्विन का टीम में आ जाना आश्चर्यजनक है। लोग इस बात से नाराज है कि यह युजवेंद्र चहल को टीम में क्यों नहीं रखा गया। क्योंकि युजवेंद्र चहल ने वनडे में बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है। और चहल को जब वर्ल्ड कप की टीम में भी नहीं रखा गया था तो उस पर भी बहुत विवाद हुआ था। लेकिन जब युजवेंद्र चहल को छोड़कर भारतीय टीम के सिलेक्टरों ने एक ऐसे खिलाड़ी का चयन किया है। जिसका वनडे करियर बहुत ही पहले खत्म हो चुका है तो बात को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है। लोगो का कहना है कि चहल को टीम में होना चाहिए।