आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 शुरू हो चुका है। ऐसे में हर रोज हमको कोई ना कोई धमाकेदार मैच जरूर देखने को मिल रहा है। इस बार का क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत में खेला जा रहा है और आप सभी तो जानते ही हैं भारत में क्रिकेट के कितने ज्यादा प्रेमी है। यही वजह है कि हमको हर मैच में हजारों की संख्या में लोग मैदान में नजर आते हैं।
भारत पाकिस्तान मैच के बारे में
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का सबसे बड़ा मुकाबला 14 अक्टूबर को खेला जाएगा। 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे। क्रिकेट प्रेमी जानते होंगे कि इन दोनों देशों के बीच कितनी बड़ी क्रिकेट रायवलरी है। जब भी भारत और पाकिस्तान आपस में टकराते हैं हमको बहुत ही कांटे की टक्कर देखने को मिलती है। भारत और पाकिस्तान टूर्नामेंट में ही आपस में खेलते हुए नजर आते हैं। लोगों को भारत और पाकिस्तान के मैच का बेसब्री से इंतजार होता है।
अर्जित सिंह करेंगे परफॉम
भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 14 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जाएगा। इस स्टेडियम की कैपेसिटी 130000 है। भारत और पाकिस्तान मुकाबले से पहले बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह परफॉर्म करेंगे। अरिजीत सिंह मुकाबले से पहले गाना गाएंगे। अरिजीत सिंह ने आईपीएल 2023 में भी ओपनिंग सेरेमनी के दौरान गाना गया था।
अर्जित सिंह के बारे में
अरिजीत सिंह बॉलीवुड की एक बहुत ही प्रसिद्ध सिंगर है। जिन्होंने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक सुपरहिट गाने गए हैं। अरिजीत सिंह के भारत में करोड़ों फैन से। अरिजीत सिंह के जब भी कोई गाना रिलीज होता है यह पुरे सोशल मीडिया पर ट्रेडिंग करने लगता है। ऐसे में अरिजीत सिंह जब भारत और पाकिस्तान जैसे बड़े मुकाबले से पहले स्टेडियम में परफॉर्म करेंगे तो लोगों के लिए यह लॉटरी होगी। क्योंकि उन्हें एक ही टिकट में भारत और पाकिस्तान का बड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा और साथ ही में अरिजीत सिंह परफॉर्म करते हुए भी नजर आएंगे।