World Cup 2023: भारत पाकिस्तान मैच नहीं खेलेंगे शुभमन गिल, शिखर धवन की होगी वापसी?

Mahir SR
3 Min Read

IND VS PAK-आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 शुरू हो चुका है। ऐसे में इस वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा मुकाबला 14 अक्टूबर को खेला जाने वाला है। यह मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला है। जब भी भारत और पाकिस्तान का कोई मैच होता है हमें बहुत ही कांटे की टक्कर देखने को मिलती है। सभी फैंस को भारत और पाकिस्तान मुकाबला का बेसब्री से इंतजार होता है। इसी बीच इस बड़े मुकाबले से पहले भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर है।

क्या हुआ शुभमन गिल को

शुभ्मन गिल भारत की सलामी बल्लेबाज हैं। शुभमन गिल ने जब से इंटरनेशनल क्रिकेट में पदार्पण किया है उन्होंने भारतीय टीम के लिए बहुत रन बनाए हैं। लेकिन वर्ल्ड कप 2023 से पहले शुभमन गिल को डेंगू हो गया जिसकी वजह से या भारतीय टीम के लिए शुरुआत के दो मैच नहीं खेल पाए हैं। गिल की जगह खेल रहे इशान किशन ने भारतीय टीम के लिए कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। और गिल जैसा खिलाड़ी वर्ल्ड कप में उपलब्ध न होना भारतीय टीम के लिए बहुत बुरी खबर है।

क्या भारत पाकिस्तान का मैच खेलेंगे शुभमन गिल

शुभ्मन गिल ने भारतीय टीम के लिए वर्ल्ड कप के पहले दो मुकाबला नहीं खेले हैं। भारत और पाकिस्तान का मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाने वाला है। ऐसे में शुभमन गिल ने भारतीय टीम के साथ अहमदाबाद के लिए ट्रैवल किया है। गिल अभी पूरी तरीके से स्वस्थ नहीं हुए हैं। गिल को डेंगू हुआ था और डेंगू ठीक होने में थोड़ा समय लेता है। शुभ्मन गिल ने अहमदाबाद में आधे घंटे बैटिंग प्रैक्टिस की थी। लेकिन अभी इस बात की कोई कंफर्मेशन नहीं आई है कि गिल पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेलेंगे।

शिखर धवन की होगी वापसी

शुभ्मन गिल के उपलब्ध न होने पर सोशल मीडिया पर बहुत सारे लोग यह कह रहे हैं कि भारतीय टीम को शिखर धवन को वापस टीम में लाना चाहिए। लेकिन आपकी जानकारी के लिए हम बता दे की भारतीय टीम ने पहले ही ओपनर का बैकअप बना लिया था। यदि कोई ओपनर चोटिल होता है। या फिर किसी वजह से मैच नहीं खेलता है तो उसकी जगह ईशान किशन खेलते हुए नजर आएंगे। यदि ईशान किशन भी नहीं खेलते हैं तो भारतीय टीम की नजर ऋतुराज गायकवाड पर होगी इसीलिए वर्ल्ड कप 2023 में शिखर धवन की वापसी नहीं होने वाली है।