इस बार आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत में खेला जा रहा है। भारत इस क्रिकेट वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है। भारतीय टीम ने अब तक इस वर्ल्ड कप में बहुत शानदार प्रदर्शन किया है। भारतीय टीम को इस वर्ल्ड कप को जीतने का बड़ा दावेदार माना जा रहा है। और जिस प्रकार से भारतीय टीम इस वर्ल्ड कप में खेल रही है ऐसा लग रहा है कि इस बार का वर्ल्ड कप भारतीय टीम ही जीतेगी।
भारत श्रीलंका मैच के बारे में
2 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच वर्ल्ड कप का मुकाबला खेला गया। इस मैच में श्रीलंकाई टीम ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। लेकिन उसके बाद भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार वापसी की और श्रीलंका के सामने एक बहुत बड़ा लक्ष्य रख दिया।
भारत का शानदार प्रदर्शन
पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने रोहित शर्मा का विकेट मैच की दूसरी गेंद पर ही खो दिया। लेकिन उसके बाद विराट कोहली और गिल के बीच बहुत शानदार साझेदारी हुई। दोनों खिलाड़ियों ने अर्धशत की पारी खली। श्रेयस अय्यर नेवी मात्र 55 गेंद पर 82 रनों की शानदार पारी खेली। जिसकी बदौलत भारतीय टीम श्रीलंका के सामने 357 रनों का लक्ष्य रखने में कमियाब हो सकी।
भारत ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत
358 रन का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम ने बहुत खराब प्रदर्शन किया। श्रीलंका की पूरी टीम मात्र 55 रनों पर अलाउट हो गई। इस प्रकार भारतीय टीम इस मैच को 302 रनों से जीत लिया। भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने 5 विकेट लिए। मोहम्मद शमी के इस शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया।