आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 भारत में खेला जा रहा है। भारतीय टीम इस वर्ल्ड कप में बहुत शानदार प्रदर्शन कर रही है। भारतीय टीम इस वर्ल्ड कप में इकलौती ऐसी टीम है जिसने अभी तक किसी भी मैच में हार का सामना नहीं किया है। भारतीय टीम इस वर्ल्ड कप को जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। जिस प्रकार से भारतीय टीम इस वर्ल्ड कप में प्रदर्शन कर रही है देखकर ऐसा ही लग रहा है कि इस बार का वर्ल्ड कप भारत ही जीतेगी।
भारत साउथ अफ्रीका मैच के बारे में
भारत ने वर्ल्ड कप 2023 का अपना आठवां मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला गया। इस मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बहुत अच्छी हुई। भारतीय टीम ने शुरुआत के 10 ओवर में 90 रन लगा दिए। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 326 रन बनाए। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 327 रन का लक्ष्य रखा।
भारत ने दर्ज की शानदार जीत
327 जैसे बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने बहुत खराब प्रदर्शन किया। साउथ अफ्रीका की पूरी टीम मात्र 83 रनों पर ऑल आउट हो गई। जिसकी बदौलत भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस मैच को 243 रन से जीत लिया। भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा ने पांच विकेट लिए। भारत की तरफ से मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट लिए। मोहम्मद सिराज ने एक विकेट लिया।
विराट कोहली ने बनया एक और कीर्तिमान
साउथ अफ्रीका के खिलाफ किस मैच में विराट कोहली ने अपने करियर का 49 वां शतक बनाया। इस शतक के साथ विराट कोहली ने सचिन के वनडे क्रिकेट में 49 शतक की बराबरी कर ली है। कल विराट कोहली का जन्मदिन था और उन्होंने अपने जन्मदिन की ही दिन यह कीर्तिमान अपने नाम किया। विराट कोहली वनडे में 49 शतक बनाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बने हैं। और जिस तरीके से वह खेल रहे हैं उनको देखकर ऐसा ही लग रहा है कि वह जल्द ही 50 शतक भी बना देंगे।