World Cup 2023: भारत के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में बारिश की आशंका, जानिए चेन्नई में मौसम का हाल

Mahir SR
3 Min Read

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 शुरू हो चुका है। ऐसे में सभी टीमें इस वर्ल्ड कप में अभी तक बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रही है। इस वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही सभी 10 टीमों में से 8 टीमों ने अपने मैच खेल लिए हैं। अभी तक भारतीय टीम ने इस वर्ल्ड कप में अपना कोई भी मैच नहीं खेल है। भारतीय टीम इस वर्ल्ड कप का अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने वाली है।

भारत का पहला मुकाबला

भारत वनडे वर्ल्ड कप 2023 का अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी। भारतीय टीम ने पिछले कई दिनों से कोई मैच नहीं खेल है। भारतीय टीम को वर्ल्ड कप से पहले दो वार्म अप मुकाबला खेलने थे लेकिन बारिश के चलते वह दोनों मुकाबले संभव हो नहीं सके। लेकिन आज भारत इस वर्ल्ड कप का अपना पहला मुकाबला 2:00 बजे दोपहर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए नजर आने वाली है।

चेन्नई में मौसम का हाल

पिछले कुछ समय से जितने भी मुकाबले खेले जा रहे हैं उसमें बारिश अपना खलल डाल ही देती है। वर्ल्ड कप 2023 का भारत अपना पहला मुकाबला आज चेन्नई में खेलेगी। इस वक्त चेन्नई में मौसम साफ है धूप खिली हुई है। लेकिन मौसम विभाग में यह जानकारी दी है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के मैच के दौरान 15 से 20 प्रतिशत बारिश होने की संभावना है। बरसात की यह प्रतिशत बहुत ही काम है। ऐसे मे मैच के दौरान बारिश होने की संभावना कब है।

यदि मैच नही हुआ तो क्या होगा

वैसे तो आज के दिन चेन्नई में बारिश होने की बहुत ही कम संभावना जताई जा रही है। लेकिन मैच में बारिश होती है बारिश के रुकने तक का इंतजार किया जाएगा। वनडे का एक मुकाबला बारिश के चलते कम से कम 20 ओवरों का खेला जा सकता है। यदि बारिश के चलते टाइम में कटौती हुई और इतना टाइम बचा की 20 ओवर का मैच हो सकता है तो हमें मैच देखने को मिलेगा। लेकिन अगर बारिश के चलते भारत और ऑस्ट्रेलिया का मैच नहीं हो पता है तो इस मैच को रद्द कर दिया जाएगा और इन दोनों टीमों को एक-एक पॉइंट दे दिए जाएंगे।