क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 शुरू हो चुका है। इस बार का वर्ल्ड कप भारत में खेला जा रहा है। यही वजह है कि दर्शक इस बार के क्रिकेट वर्ल्ड कप को लेकर बहुत ज्यादा उत्सुक है। और आप सभी को तो पता ही है भारत में क्रिकेट कोई खेल नहीं बल्कि एक धर्म है। यही वजह है कि लोगों को इस वर्ल्ड कप का बेसब्री से इंतजार है। लोग यह चाहते हैं कि इस बार घर में हो रहे वर्ल्ड कप को भारतीय टीम जीते। ऐसे में बीसीसीआई ने एक बहुत ही बड़ा ऐलान कर दिया है। इस ऐलान से दर्शकों को बहुत खुशी हुई है।
BCCI ने क्या ऐलान किया
बीसीसीआई ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 से पहले यह ऐलान कर दिया है कि क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के दौरान स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को मिनरल वाटर फ्री में उपलब्ध कराया जाएगा। आप सभी जानते होंगे कि स्टेडियम में ₹20 की पानी की बोतल को महंगा करके 50 से ₹100 में बेचा जाता था। दर्शकों को बीसीसीआई से इस बात पर नाराजगी थी। बीसीसीआई ने इसी के चलते यह ऐलान कर दिया कि अब मैच के दौरान किसी भी दर्शन से पानी के पैसे नहीं लिए जाएंगे। कोई भी दर्शन मैच के दौरान पानी फ्री में पी सकता है।
BCCI के बारे में
इस वक्त क्रिकेट में बीसीसीआई दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है। बीसीसीआई भारतीय क्रिकेट को नियंत्रित करता है। भारत में 150 करोड़ की जनसंख्या के कारण भारतीय क्रिकेट बोर्ड इतना ज्यादा अमीर हो गया है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड की लीग आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग है। आईपीएल की 5 साल की मीडिया राइट्स को स्टार भारत में 50000 करोड रुपए में खरीदा है। और यह तो बस आईपीएल के ही मीडिया राइट्स है। बीसीसीआई अपने घरेलू क्रिकेट और भारतीय टीम के क्रिकेट को जिस चैनल पर दिखाया जाता है उनसे भी बहुत पैसा लेता है। यही वजह है कि बीसीसीआई इस वक्त दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है।