आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 शुरू हो चुका है। ऐसे में हर रोज हमको कोई ना कोई धमाकेदार मुकाबला जरूर देखने को मिल रहा है। इस बार का वर्ल्ड कप भारत में खेला जा रहा है। और भारतीय टीम इस बार के वर्ल्ड कप में बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रही है। भारतीय टीम ने इस वर्ल्ड कप में अब तक चार मैच खेले हैं। और उन सभी चार मैच में जीत हासिल की है।
इंडिया-बांगलादेश मैच के बारे में
19 अक्टूबर को भारत और बांग्लादेश के बीच पुणे में मैच खेला गया। इस मैच में बांग्लादेश में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने भारत के सामने 257 रनों का लक्ष्य रखा। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने बहुत ही शानदार शुरुआत की। भारत के सलामी बल्लेबाज शुभ्मन गिल ने 53 रन और रोहित शर्मा ने 48 रन बनाए। विराट कोहली ने इस मैच में 100 रनों की नाबाद पारी खेली। जिसकी बदौलत भारतीय टीम ने इस मैच को 41 ओवर में 7 विकेट से जीत लिया।
विराट कोहली ने बनया शतक
विराट कोहली ने इस मैच में बहुत ही शानदार बल्लेबाजी की। विराट कोहली ने नाबाद 100 रन की पारी खेली। विराट कोहली का यह वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा शतक था। विराट कोहली ने अब तक वर्ल्ड कप में तीन शतक की पारियां खेली है। यह विराट कोहली का पहला शतक रनों का पीछा करते हुए था। विराट कोहली ने छक्का मार के अपना शतक पूरा किया।
अंपायर ने नही दी वाइड
विराट कोहली 94 पर बल्लेबाजी कर रहे थे उसे वक्त भारतीय टीम को जीत के लिए मात्र दो रनों की जरूरत थी। ऐसे में गेंदबाज ने डाउन थे लेग व्हाइट बॉल डाल दी। लेकिन अंपायर ने इस वाइड बाल नहीं दी। अंपायर के चेहरे पर मुस्कान थी मनु अंपायर भी यह चाहता हो कि विराट कोहली अपना शतक बना ले। जब अंपायर ने वाइड बॉल नहीं दी तो मैदान में मौजूद सभी दर्शक शोर मचाने लगे। और अंपायर की यह हरकत पुरे सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।