World Cup 2023: अफगानिस्तान के राशिद खान और इरफान पठान ने किया डांस, देखिए वीडियो

Mahir SR
2 Min Read

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में हमको एक से बढ़कर एक मैच देखने को मिल रहे हैं। बीती रात 23 अक्टूबर को पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया। और जब भी यह दोनों टीम में आपस में टकराती हैं हमको बहुत ही कमाल का मुकाबला देखने को मिलता है। इन दोनों टीमों के बीच काफी लंबे समय से प्रतिद्वंदिता चली आ रही है। और इन दोनों के फैंस भी अपनी टीम को लेकर आपस में हाथापाई करते नजर आ जाते हैं।

पाकिस्तान का प्रदर्शन

टॉस जीतकर पाकिस्तान टीम ने बल्लेबाजी का फैसला किया पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम को अच्छी शुरुआत मिली पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाजों के बीच 50 रनों की साझेदारी हुई। पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबा आज़म ने 75 रनों की पारी खेली। नीचे से इफ्तिखार अहमद और शादाब खान ने तेजी से रन बनाए। जिसकी बदौलत पाकिस्तान टीम अपने 50 ओवरों में अफगानिस्तान के सामने 283 रनों का लक्ष्य रख सके।

अफ़गानिस्तान का प्रर्दशन

283 रनों का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम को बहुत ही शानदार शुरुआत मिली। अफगानिस्तान के दोनों सलामी बल्लेबाज रहमतउल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने अर्धशतकीय पारी खेली। जिसकी बदौलत अफगानिस्तान ने इस 283 रनों के लक्ष्य को मात्र 49 ओवर में ही प्राप्त कर लिया। अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को इस मुकाबले में 8 विकेट से हरा दिया। अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को वनडे मुकाबले में पहली बार हराया है।

राशिद खान और इरफान पठान का डांस

इस बड़ी जीत के बाद अफगानिस्तान के सभी खिलाड़ी बहुत ज्यादा खुश थे। अफगानिस्तान टीम को सपोर्ट करने के लिए बहुत सारे अफगानी लोग मैदान में आए थे। इसीलिए सभी खिलाड़ी जीत के बाद मैदान का चक्कर लगा रहे थे। तभी राशिद खान और इरफान पठान जो कि भारत के पूर्व क्रिकेटर है और इस वक्त कमेंट्री कर रहे हैं। दोनों डांस करने लगते हैं, इनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है। आप यह वीडियो नीचे देख सकते हैं।