World Cup 2023: अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरा मैच नहीं खेलेंगे शुभमन गिल, जानिए उनकी तबीयत के बारे मे

Mahir SR
3 Min Read

वर्ल्ड कप 2023 शुरू हो चुका है। इस बार के वर्ल्ड कप में हमको बहुत ही हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल रहे हैं। इस बार का वर्ल्ड कप भारत में खेला जा रहा है। और अब तक खेले गए सभी मैच में हमको बैटिंग पिच देखने को मिली है। जिसकी वजह से वर्ल्ड कप के लगभग हर मैच में कोई ना कोई बल्लेबाज शतक जरूर बना रहा है। ऐसे में भारतीय टीम के लिए बुरी खबर यह है कि भारतीय टीम के धाकड़ ओपनर शुभमन गिल वर्ल्ड कप का एक और मुकाबला नहीं खेल पाएंगे।

शुभमन गिल नहीं खेलेंगे दूसरा मैच

शुभ्मन गिल ने भारतीय टीम के लिए पिछले कुछ समय से बहुत रन बनाए हैं। शुभ्मन गिल भारतीय टीम के लिए ओपनिंग करते हैं। शुभ्मन गिल डेंगू के चलते ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला नहीं खेला था। मैच से 2 दिन पहले उनकी तबीयत खराब हो गई थी। और अब यह खबर निकल कर आ रही है कि अभी तक उनकी तबीयत सही नहीं हुई है। और वह दिल्ली में खेला जा रहा अफगानिस्तान के खिलाफ भारत का दूसरा मुकाबला भी नहीं खेल पाएंगे।

कैसी है शुभमन गिल की तबियत

भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ अपना दूसरा मुकाबला दिल्ली में खेलने वाली है। भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी दिल्ली पहुंच चुके हैं। लेकिन शुभमन गिल डेंगू के चलते दिल्ली नहीं आए हैं। शुभ्मन गिल अभी चेन्नई में अस्पताल में भर्ती है। शुभ्मन गिल अभी पूरी तरीके से स्वस्थ नहीं हुए हैं। और यह खबर भी निकाल कर आ रही है कि शायद से पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले में भी उपलब्ध नहीं रहेंगे। सुभमन गिल को अभी पूरी तरीके से स्वस्थ होने में काम से कम चार-पांच दिनों का समय लगेगा।

IND VS AFG मैच के बारे में

भारतीय टीम वर्ल्ड कप का अपना दूसरा मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ दिल्ली में खेलने वाली है। भारतीय टीम में वर्ल्ड कप कब का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। भारतीय टीम ने इस मुकाबले को 6 विकेट से जीत लिया था। वहीं अफगानिस्तान ने अपना पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। लेकिन उसे मुकाबले में अफगानिस्तान को हर का सामना करना पड़ा था। इस मैच में अफगानिस्तान वापसी करने के लिए सोचेगा। वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम अपने लगातार दूसरे मुकाबले को जीतने के बारे में सोचेगी।