आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 भारत में खेला जा रहा है। ऐसे में दुनिया भर की सभी मजबूत टीम क्रिकेट खेलने के लिए भारत में इकट्ठा हुई है। इस वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रही भारतीय टीम ने अब तक इस वर्ल्ड कप में बहुत शानदार प्रदर्शन किया है। भारतीय टीम ने अब तक इस वर्ल्ड कप में छह मुकाबले खेले हैं और अपने सभी मैच में जीत हासिल की है। हालांकि भारतीय टीम अभी प्वाइंट्स टेबल पर नंबर दो के स्थान पर है। पहले स्थान पर अभी साउथ अफ्रीका है।
पाकिस्तान टीम का वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन
पाकिस्तान टीम ने क्रिकेट वर्ल्ड कप खेलने के लिए 7 साल बाद भारत का दौरा किया है। पाकिस्तान टीम ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में बहुत शानदार शुरुआत की थी। पाकिस्तान टीम ने अपनी शुरुआत के दोनों मैच में जीत हासिल की लेकिन उसके बाद पाकिस्तान को लगातार चार मैच में हर का सामना करना पड़ा। जिसकी वजह से अब उनका सेमीफाइनल में जाना मुश्किल लग रहा है। पाकिस्तान ने अब तक इस वर्ल्ड कप में 7 मैच खेले हैं जिसमें उसे चार में हार का सामना करना पड़ा है।
क्यों कर रही है पाकिस्तान खराब प्रदर्शन
पाकिस्तान टीम के खराब प्रदर्शन के पीछे उनके बल्लेबाजों का हाथ है। पाकिस्तान टीम के बल्लेबाज अपनी टीम के लिए रन नहीं बना रही है यही वजह है कि पाकिस्तान इस वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन कर रही है। पाकिस्तान टीम के कप्तान और इस वक्त वनडे क्रिकेट के नंबर वन बल्लेबाज बाबर आजम से पाकिस्तान फैंस को बहुत उम्मीद थी। लेकिन बाबर आजम ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में खराब प्रदर्शन किया जिसकी वजह से उनकी टीम लगातार मैच हार रही है।
पाकिस्तान कैसे करेगी सेमीफाइनल में क्वालीफाई
पाकिस्तान टीम की उम्मीद सेमीफाइनल में जाने के लिए खत्म हो चुकी है लेकिन अगर दूसरी टीम में पाकिस्तान पर दया करें तो पाकिस्तान सेमीफाइनल में क्वालीफाई कर सकती है। पाकिस्तान को अभी दो मैच और खेलने हैं। यदि पाकिस्तान अपने 2 मैच में जीत हासिल कर लेती है। और न्यूजीलैंड अपने बचे दो मैच हार जाती है तब पाकिस्तान वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर सकती है। ऐसा होना बहुत ही मुश्किल लग रहा है।