आज के समय में वीवो कंपनी अपने विभिन्न प्रकार के स्मार्टफोन को लॉन्च करती रहती है। हाल ही में वीवो कंपनी ने अपने एक नए स्मार्टफोन को लांच किया है। इस नए स्मार्टफोन का नाम है Vivo Y33t. वीवो कंपनी ने सर्वप्रथम इसे चीन में लॉन्च किया है आने वाले समय में इसे भारत के साथ अन्य देशों में भी लॉन्च किया जा सकता है।
Vivo Y33t का प्रोसेसर
Vivo Y33t के चिपसेट की बात की जाए तो इसमें आपको MediaTek Helio G85 का चिपसेट मिलने वाला है और इसमें आपको LPDDR4x RAM मिलेगा।
Vivo Y33t का डिस्प्ले
Vivo Y33t में आपको 6.56 इंच का LCD HD डिस्प्ले मिलेगा। जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz का होगा। इसका डिस्प्ले teardrop notch के साथ आने वाला है।

Vivo Y33t का कैमरा
Vivo Y33t मैं ड्यूल कैमरा का सेटअप मिलने वाला है जिसका मुख्य कैमरा 13 मेगापिक्सल का होगा और सेकेंडरी कैमरा इसका 2 मेगापिक्सल का होगा। साथ ही साथ बैक पैनल में आपको एक एलइडी फ्लैश भी मिलने वाला है। सेल्फी कैमरा की बात करें तो Vivo Y33t में आपको 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा।
Vivo Y33t की बैटरी
Vivo Y33t में आपको 5000 mAh की बैटरी और 15 वाट की Wired चार्जिंग मिलने वाली है। चार्जिंग और डाटा ट्रांसफर के लिए इसमें टाइप सी का पोर्ट दिया गया है।
कीमत
Vivo Y33t आपको 6GB 128GB वाले वेरिएंट की कीमत चीन में 749 CNY रखी गई है। अगर भारतीय रुपए में से कन्वर्ट करें तो यह लगभग ₹8500 के आसपास होता है। Vivo Y33t आपको तीन कलर ऑप्शन Colors: Green, Purple में मिलने वाला है।