उर्फी जावेद ने ऐसा क्या काम कर डाला जिससे उनकी पूरी शक्ल बिगड़ गई। अभी हाल ही में रफी जावेद ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में अपनी तस्वीर डाली। उस तस्वीर में ऊर्फी जावेद का चेहरा पर से काफी अलग लग रहा है । आखिर ऐसा क्या हुआ जिससे ऊर्फी जावेद का चेहरा इतना बिगड़ गया।
हुआ यह था कि हाल ही में ऊर्फी जावेद ने अपने होठों में फिलर भरवाया। उर्फी जावेद ने बताया कि वह अपने होंठों को लेकर काफी ज्यादा इनसिक्योर फील कर रही थी। जब से उनकी उम्र 18 साल थी तब से यह अपने होठों को लेकर चिंतित थी। उन्हें लगता था कि उनका ऊपरवाला होंठ छोटा है।
इसी कारण ऊर्फी जावेद ने अपने होंठो में बदलाव लाने का प्लान बनाया। उन्होंने एक डॉक्टर के पास जाकर अपने होंठो में फिलर करवाया। लेकिन अब उन्हें लग रहा है कि उन्होंने गलती कर दी।
ऊर्फी जावेद ने सभी लोगों से अपील की कि वे ऐसी गलती ना करें। अगर किसी को अपने चेहरे के साथ कोई छेड़छाड़ करना है तो कम से कम वे अच्छे डॉक्टर के बारे में रिसर्च कर लें। उन्होंने यह भी बताया कि ऐसा करवाना उनके लिए काफी दर्दनाक था । इसीलिए वे और सभी से इन चीजों से बचने के लिए आग्रह कर रही हैं।
इंस्टाग्राम की मॉडल और एक्टर दिव्या अग्रवाल न्यूज़ पोस्ट पर कमेंट करते हुए कहा , टेक केयर उर्फ। एक एयर उनकी महिला फैन ने लिखा, ignore negative comments, get well soon।