टमाटर बेचने वाले ने लगाए बाउंसर, छूने भी नही देते टमाटर

Sameer SR
2 Min Read

टमाटर का दाम आसमान छू रहा है। आज कल लोगो की थाली से टमाटर गायब होता हुआ दिख रहा है। टमाटर का भाव डेढ़ सौ रुपए प्रति किलो पहुंच चुका है। ऐसे में एक बहुत ही अजीब गरीब मामला सामने आ रहा है। देखने में आया है कि एक दुकानदार अपने टमाटरों के लिए बाउंसरों को लगा रखा है। लोगों के मुताबिक उसकी दुकान का टमाटर छूने पर भी पाबंदी है।

उस सब्जी विक्रेता की तस्वीर और वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। अब सुनने में आया है कि वो सब्जी विक्रेता समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता है। टमाटर के भाव को देखते हुए अखिलेश यादव ने भी ट्वीट किया है।

अखिलेश यादव जी ने भी किया ट्वीट

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी इस मामले को लेकर ट्वीट किया है। अखिलेश यादव ने वीडियो शेयर कर के लिखा, भाजपा टमाटर को Z PLUS सुरक्षा दे। टमाटर का दाम बढ़ने से अपोजिशन के सारे नेता सक्रिय हो गए हैं और उन्होंने मौजूदा सरकार को निशाने पर ले लिया है।

टमाटर छूने भी नहीं देते बाउंसर

वहां के रहने वाले लोगों ने बताया कि सब्जी विक्रेता के बाउंसर किसी को टमाटर छूने भी नहीं देते। यदि किसी को टमाटर चाहिए तो पहले पैसे दे और ओर बाद में टमाटर ले। किसी को भी टमाटर छूने की इजाजत नहीं है। सब्जी विक्रेता समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता बताया जा रहा है।

सब्जी विक्रेता को थाने पर बिठाया

जब सब्जी विक्रेता के सपा कार्यकर्ता होने की जानकारी सामने आई तो उसे पुलिस के गई और थाने पर बिठा दिया। अखिलेश यादव में इसपे भी ट्वीट किया और अपनी भाषा में लिखा महंगाई जैसे मुद्दे पर सरकार का ध्यान खींचने वाले को थाने में बिठाना कहां तक सही है।