द कपिल शर्मा शो भारतीय टेलीविजन पर एक बहुत ही प्रसिद्ध शो है। आज के समय में भारतीय टेलीविजन पर यह नंबर वन कॉमेडी शो है। बॉलीवुड के बड़े-बड़े सुपरस्टार अपने फिल्म का प्रमोशन करने के लिए द कपिल शर्मा शो में आते रहते हैं। द कपिल शर्मा शो बहुत लंबे समय से सोनी टेलीविजन पर टेलीकास्ट हो रहा है। इस लंबे सफर में कई सारे कलाकारों ने इस शो का साथ पकड़ा तो वहीं कई सारे कलाकारों ने इस शो का साथ छोड़ भी है। इनमें से जो सबसे प्रसिद्ध कलाकार थे वह थे सुनील ग्रोवर। वह द कपिल शर्मा शो में डॉक्टर गुलाटी और रिंकू देवी का मजाकिया किरदार निभाते थे। लेकिन सुनील ग्रोवर ने किसी वजह से द कपिल शर्मा शो को बहुत पहले ही छोड़ दिया था।
सुनील ग्रोवर ने टेलीविजन पर वापसी पर क्या कहा
सुनील ग्रोवर अब हमको केवल मूवीस और वेब सीरीज में देखने को मिलते हैं। लेकिन जब उनसे एक इंटरव्यू के दौरान टेलीविजन पर वापसी का प्रश्न पूछा गया तो उन्होंने बहुत ही सुंदर जवाब दिया। सुनील ग्रोवर ने ए टाइम्स को इंटरव्यू देते हुए कहा कि उन्हें आज भी टेलीविजन में काम करना बहुत ज्यादा पसंद है। अगर आज भी मुझे कोई टेलीविजन शो औरत का किरदार करने को कहे तो मैं तैयार हूं। सुनील ग्रोवर ने कहा कि मैं कई सारे सच में औरत बन चुका हूं और मुझे औरत बनकर दर्शकों को एंटरटेन करना बहुत ज्यादा पसंद है। उन्होंने कहा कि मैं साड़ी में कभी बोर नहीं हो सकता।
सुनील ग्रोवर ने क्यो छोड़ा था कपिल शर्मा का शो
सुनील ग्रोवर द कपिल शर्मा शो के एक बहुत प्रमुख किरदार थे। कपिल शर्मा शो में सुनील ग्रोवर डॉक्टर गुलशन गुलाटी और रिंकू देवी का किरदार निभाते थे। लोगों को सुनील ग्रोवर के यह दोनों किरदार बहुत ही ज्यादा मजाकिया लगते थे। लेकिन 2017 कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच बहुत बड़ा झगड़ा हो गया था। जिसके कारण सुनील ग्रोवर और काफी अन्य किरदारों ने इस शो को छोड़ दिया था। और कुछ समय के लिए यह शो बन्द भी हो गया था। लेकिन जब इस शो को दोबारा शुरू किया गया तो उसमें सुनील ग्रोवर नही थे।