TIGER 3 PRE-BOOKING: सलमान खान बॉलीवुड के बड़े सुपरस्टार में से एक है। लोगों को सलमान खान की मूवीस का बेसब्री से इंतजार रहता है। सलमान खान ने पिछले कुछ समय में बहुत हिट मूवीस भी दी है। सलमान खान के भारत में करोड़ फैन होने के साथ-साथ भारत के बाहर भी करोड़ों की संख्या में चाहने वाले हैं। यही वजह है कि जब भी सलमान खान की कोई मूवी आती है वह भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया भर में कमाई करती है।
टाइगर 3 के बारे में
सलमान खान अपनी अगली मूवी टाइगर 3 के साथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं। सलमान खान की यह मूवी एक हाई बजट मूवी होने वाली है। सलमान खान के साथ इस मूवी में हमको कैटरीना कैफ भी नजर आने वाली है। इससे पहले सलमान खान की मूवी टाइगर जिंदा है ने 100 करोड रुपए से ज्यादा की कमाई की थी। लोगों को यही लग रहा है कि सलमान खान की अगली मूवी टाइगर 3 भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली है। सलमान खान की टाइगर 3 मूवी 11 नवंबर को भारतीय सिनेमा घरों में रिलीज होने वाली है।
पहले दिन कितनी कमाई करेगी टाइगर 3
सलमान खान बॉलीवुड के बड़े सुपरस्टार हैं सलमान खान की मूवीस का लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है। इस बात का अंदाजा सलमान खान की आने वाली मूवी टाइगर 3 से लग चुका है। टाइगर 3 के टिकट्स की बुकिंग मूवी के रिलीज होने के 8 दिन पहले से ही शुरू हो चुकी है। ऐसे में यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि अब तक टाइगर 3 के पहले दिन के लिए 5 करोड़ से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं। जिससे हमको यह पता चलता है कि टाइगर 3 मूवी अपने पहले दिन 35 से 40 करोड रुपए का बिजनेस करेगी।
सभी माध्यमों में उपलब्ध होगी टाइगर 3
सलमान खान की आने वाली मूवी टाइगर 3 हमको भारत के सभी सिनेमा घरों में देखने को मिलने वाली है। टाइगर 3 मूवी 3D तथा 2D दोनों ही माध्यमों से लोगों के बीच रिलीज होने वाली है। टाइगर 3 के पूरे भारत में 8890 से ज्यादा शो लगने वाले हैं। क्योंकि सलमान खान की मूवीस सभी लोग देखना चाहते हैं।