Thar को औकात दिखाने मार्केट में आ गयी है Maruti की यह कार

Mahir SR
3 Min Read

Maruti Hustler: मारुति की कार भारत में बहुत प्रसिद्ध है। मारुति भारत के लोगों के लिए शानदार कर बनती है। ऐसे में मारुति एक बार फिर से बहुत ही शानदार कार लॉन्च करने वाली है। इस कर की डिजाइन देखने में बहुत ही शानदार है। ऐसा कहा जा रहा है कि मारुति की यह कार थार को पीछे छोड़ सकती है। अब यह तो हमको आने वाले समय में ही पता चलेगा कि थार को कौन पीछे छोड़ेगा। मारुति के इस कार के बारे में सभी जानकारी नीचे दी गई है।

Maruti Hustler के बारे में

मारुति हस्टलर बहुत जल्द हमको भारत की सड़कों पर घूमती हुई नजर आने लगेगी। अभी तक यह कार रिलीज नहीं की गई है। लेकिन यह अनुमान लगाया जा रहा है कि 2024 में होने वाले ऑटो एक्सपो में इस कर को लाया जाएगा। मारुति ने अभी इस बात पर कोई पुष्टि नहीं की है। ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट्स का यह मानना है कि मारुति की तरफ से आने वाली यह कार बहुत जल्द भारतीयों को उपलब्ध हो जाएगी।

Maruti Hustler के खास फीचर्स

मारुति एक ऐसी कंपनी है जो यह चाहती है कि वह ग्राहकों को कम से कम दाम में बढ़िया कार उपलब्ध कराए। मारुति अपना यही फार्मूला अपनी आने वाली मारुति हस्टलर पर भी आजमाएगी। यह अनुमान लगाया जा रहा है कि मारुति के इस कार की कीमत 7 से 10 लाख के बीच हो सकती है। मारुति के इस कार का लुक देखने में यूनिक लग रहा है। मारुति के इस कार का लुक थोड़ा बहुत ओमिनी जैसा भी लग रहा है। लेकिन मारुति की यह कार देखने में बहुत बड़ी लगती है।

क्यों पीछे छोड़ेगी थार को

मारुति की यह कार आने वाले समय में थार को टक्कर दे सकती है। इसके पीछे की वजह यह है कि मारुति की इस कार का लुक बहुत ही शानदार है। और इस कार का दाम भी काम है। इन्हीं सब कारणों की वजह से आने वाले समय में मारुति की यह कार थार को पीछे छोड़ सकती है।