विराट कोहली भारतीय टीम के एक दिग्गज बल्लेबाज है। 5 नवंबर को विराट कोहली का जन्मदिन था। विराट कोहली 35 साल के हो चुके हैं। विराट कोहली ने अपने जन्मदिन के अवसर पर एक यादगार शतकीय की पारी खेली है। इस वनडे विश्व कप में विराट कोहली का बल्ला जमकर बोल रहा है। विराट कोहली सभी के खिलाफ रन भी बना रहे हैं। इस वर्ल्ड कप में विराट कोहली बहुत ही तगड़ी फॉर्म में नजर आ रहे हैं।
सचिन तेंदुलकर से की बराबरी
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड की बराबरी विराट कोहली ने कर ली है। सचिन तेंदुलकर ने वनडे क्रिकेट में 49 शतक लगाया था। विराट कोहली ने भी सचिन तेंदुलकर की बराबरी करके अपना 49 वां शतक लगा लिया है। विराट कोहली ने यह कारनामा अपने जन्मदिन पर किया है। उन्होंने यह शतक लगाकर अपने फैंस को तोहफा दिया है। सचिन तेंदुलकर ने भी विराट कोहली को बधाई दी है उन्होंने कहा की अच्छा खेला विराट. मुझे 49 से 50 तक जाने में 365 दिन लगे। मुझे आशा है कि आप 49 से 50 तक जायेंगे और अगले कुछ दिनों में मेरा रिकॉर्ड तोड़ देंगे। बधाई हो!!
विराट कोहली का जन्मदिन मनाया गया
विराट कोहली के जन्मदिन के अवसर पर टीम इंडिया ने उनका जन्मदिन को सेलिब्रेट किया। विराट कोहली ने केक काटा। इस अवसर पर भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी मौजूद थे। साथ ही साथ भारतीय क्रिकेट टीम के ऑफिशियल लोग भी थे।