आज हम काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव के एक ऐसे भोजपुरी लव सॉन्ग की बात करेंगे जिसमें काजल राघवानी खेसारी लाल से नाराज दिखती हैं। फिर क्या, काजल राघवानी को मनाने की जिम्मेदारी खेसारी लाल यादव के ऊपर आ जाती है क्योंकि वह काजल राघवानी के प्रेमी का रोल कर रहे हैं।
Kajal Raghwani Khesari Lal Yadav Song
हम जिस गाने की बात कर रहे हैं उसका नाम ना छेड़ ना पिया है। इस गाने में रात का सीन है जिसमे काजल राघवानी खेसारी से रूठ जाती हैं। इसके बाद खेसारी लाल उन्हें मानने का काम करने लगते हैं। उसके बाद तो दोनो के बहुत ज्यादा प्यार बढ़ जाता है। खेसारी लाल यादव अपनी प्रेमिका को मानने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
वैसे भी खेसारी लाल यादव काजल राघवानी को लेकर कुछ ज्यादा ही सीरियस रहते हैं। जिस तरह भोजपुरी में आम्रपाली दुबे और निरहुआ की जोड़ी के प्रशंसा की जाती है, इस तरह काजल राघवानी खेसारी लाल यादव की जोड़ी को भी जनता बहुत ही ज्यादा पसंद करती है। खेसारी लाल तो एक इंटरव्यू में ये तक कह चुके हैं कि जब मैं फिल्म का रोल करता हूं तो इन्हे अपनी पत्नी मानता हूं।
Na Chheda Na Piya Bhojpuri Song
जानकारी के लिए बताने की खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की एक सुपरहिट फिल्म हुई थी मैं सेहरा बांध के आऊंगा। ना छेड़ा ना पिया गाना उसी हिट फिल्म से लिया गया है। इस गाने में दोनो कलाकारों की केमिस्ट्री को बेहतरीन तरीके से दिखाया गया है।
Kajal Raghwani Video Song
वैसे तो गाने के वीडियो में खेसारी लाल दिखाई पड़ते हैं लेकिन गाने में आवाज रजनीश मिश्रा की है। काजल राघवानी की आवाज को पामेला जैन ने दिया हुआ है। में सेहरा बांध के आऊंगा मूवी के इस गाने को रजनीश मिश्रा ने ही म्यूजिक दिया है। दूसरी तरफ आजाद सिंह ने इस गाने के लिरिक्स को लिखा है।