सपना चौधरी का आया नया गाना, आते ही मचा दिया भौकाल, Sapna Choudhary Nandi Ke Beer

Sameer SR
2 Min Read

राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में सपना चौधरी का जलवा चारों तरफ फैला हुआ है। सपना चौधरी ने अपने करियर की शुरुआत एक स्टेज डांसर के रूप में की थी । और अब वे T- Series जैसी बड़ी कंपनियों के साथ गाने बना रही है। कुछ दिनों पहले उन्होंने एक और गाना बनाया जो कि रिलीज होते ही वायरल होने लगा।

Sapna Choudhary Nandi Ke Beer

सपना चौधरी के इस नए गाने का नाम नंदी के बीर है। इस गाने को T – Series Haryanvi यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने में सपना चौधरी अपनी ननद के भाई यानी कि पति से कुछ शिकायत कर रही हैं। गाने में सपना हरयाणवी साड़ी में दिख रही हैं जो इनपर काफी ज्यादा जंच रही है। कभी वे पानी से भरी कलसी लेकर आती हैं और कभी अपने पति को परेशान करने के लिए उन के उपर पानी डाल देती हैं।

Sapna Choudhary Viral Dance

नंदी के बीर गाने को आप T – Series Haryanvi यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है। मात्र 5 दिनों में ही इस गाने को 5 मिलीयन व्यू मिल चुके हैं। इतने कम दिन में इतनी ज्यादा भी मिलना सपना चौधरी का ही कमाल है। लगभग 26000 लोगों ने गाने को लाइक किया तथा ढाई हजार लोगों ने गाने पर कॉमेंट भी कर रखा है।

एक सपना चौधरी की फैन ने उनकी तारीफ करते हुए लिखा, no one can beat sapna desi queen । एक दूसरे यूजर ने लिखा कि सपना चौधरी जी आपका एक्सप्रेशन रेखा हीरोइन से मिलता है।