अगर आप भोजपुरी के दर्शक है तो हर हर गंगे फिल्म का इंतजार आपको काफी बेसब्री से होगा। पवन सिंह की आने वाली यह फिल्म बहुत ही जबरदस्त होने वाली है क्योंकि इस फिल्म का मुद्दा बाकी फिल्मों से अलग है। पवन सिंह की इस फिल्म का ट्रेलर कुछ दिनों पहले ही रिलीज हुआ है और उसे बहुत सारे लोगों ने देखा भी।
लेकिन जैसे ही हर-हर गंगे फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ फिल्म की मुख्य हीरोइन स्मृति सिन्हा ने फिल्म मेकर्स और पवन सिंह पर भारी-भारी आरोप लगा दिए। दरअसल स्मृति सिन्हा के हिसाब से उन्हें ट्रेलर में ज्यादा समय नहीं दिया गया। इसी बात को लेकर स्मृति काफी गुस्सा हो गई और उन्होंने यहां तक बोल दिया कि अब वह पवन सिंह के साथ कभी काम नहीं करेंगी।
अभी हाल ही में पवन सिंह ने अपने फिल्म हर हर गंगे के प्रमोशन के लिए इवेंट रखा था। वहां पर उनसे किसी ने स्मृति सिन्हा के बारे में पूछ लिया। पवन सिंह से पूछा गया कि स्मृति सिन्हा ने कहा है कि उन्हें ट्रेलर से काटा गया है और अब वह पवन सिंह के साथ कभी काम नहीं करेंगे। इस पर पवन सिंह ने कहा कि क्या टेलर मैंने काटा है। लेकिन इसके बाद उन्होंने स्मृति सिन्हा की तारीफ भी की और कहा कि स्मृति सिन्हा एक बहुत ही बेहतरीन अदाकारा है और उन्होंने फिल्में बहुत ही अच्छा काम किया है।
कुछ लोगों का यह मानना है की स्मृति सिन्हा केवल लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचने के लिए यह सब खेल कर रही हैं। वहीं कुछ लोग यह सोच रहे हैं कि हर हर गंगे फिल्म के प्रमोशन के लिए कोई चाल है। और असल में देखकर ऐसा ही लग रहा है कि दोनों के बीच सब कुछ ठीक है बस यह नाटक किया जा रहा है। क्योंकि जब भी कोई पवन सिंह के बारे में कुछ बोलता है तो पवन सिंह उसका जवाब भी दे देते हैं लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं हुआ है।