भारत का घरेलू T20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली शुरू हो चुका है। यह T20 टूर्नामेंट हर साल खेला जाता है। रणजी ट्रॉफी के बाद यह घरेलू टूर्नामेंट पूरे भारत में प्रसिद्ध है। और जितने भी खिलाड़ी हैं वह सभी इस टूर्नामेंट को खेलना चाहते हैं। इसके पीछे की वजह यह है कि यह एक T20 टूर्नामेंट है और इसमें जो भी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करता है उसे आईपीएल टीम खरीद लेती है। Syed mushtak Ali trophy 2023 16 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है। और इस टूर्नामेंट के पहले ही दिन उसे खिलाड़ियों ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन दिखाया है।
ऋतुराज गायकवाड का शानदार प्रदर्शन
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे ऋतुराज गायकवाड़ ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के पहले मैच में बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया। ऋतुराज गायकवाड़ ने 205 की स्ट्राइक रेट से 40 गेंद पर 82 रनों की पारी खेली। इस पारी में ऋतुराज गायकवाड़ ने 9 चौके और पांच छक्के लगाए। ऋतुराज गायकवाड घरेलू क्रिकेट में महाराष्ट्र के लिए खेलते हैं। यह मैच बंगाल और महाराष्ट्र के बीच खेला गया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए बंगाल की टीम ने 159 रनों का लक्ष्य रखा था। ऋतुराज गायकवाड़ की शानदार बल्लेबाजी के चलते महाराष्ट्र की टीम ने इस लक्ष्य को मात्र 14.2 ओवर में ही प्राप्त कर लिया।
अजिंक्य रहाणे का शानदार प्रदर्शन
अजिंक्य रहाणे भारतीय टीम मैं खेलने वाले एक प्रसिद्ध खिलाड़ी रहे हैं। इस साल अजिंक्य रहाणे ने आईपीएल में अपने करियर का सबसे शानदार प्रदर्शन किया है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के पहले ही दिन के अजिंक्य ने 176 के स्ट्राइक रेट से 43 गेंद पर 76 रनों की नाबाद पारी खेली। इस पारी में रहाणे ने छह चौके और तीन छक्के लगाए। जिसकी बदौलत मुंबई की टीम ने हरियाणा को 8 विकेट से हरा दिया।
जितेश शर्मा का शानदार प्रदर्शन
जितेश शर्मा भारत की एक उभरते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज है। आईपीएल 2023 में जितेश शर्मा ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया था। जितेश शर्मा ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के पहले दिन 283 के स्ट्राइक रेट से 18 गेंद पर नाबाद 51 रनों की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने तीन चौके और पांच छक्के लगाए। जितेश शर्मा विदर्भ के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलते हैं। यह मैच विदर्भ और उत्तराखंड के बीच खेला गया था। 142 रन का पीछा करने उतरी विदर्भ की टीम ने इस मैच को आसानी से जीत लिया।