Seema Haider: पाकिस्तान से आई सीमा हैदर ने बताया कि वो जेल में पूजा भी करती थी

Sameer SR
2 Min Read

पाकिस्तान से इंडिया सीमा हैदर पूरे देश भर में चर्चा का विषय बनी हुई हैं। जब से वह भारत में आई हैं तबसे भारत के न्यूज़ चैनल उन्हीं के बारे में न्यूज़ बताते हैं। अभी हाल ही में एक न्यूज़ चैनल को इंटरव्यू देते हुए सीमा हैदर ने जेल में गुजरे दिनों के बारे में बताया।

जेल में पूजा भी करती थी

सीमा हैदर ने बताया कि उन्हें जेल में बाकी लड़कियों के साथ रखा गया था। और कुछ लड़कियां बहुत सालों से जेल के अंदर ही थी । उन्होंने सीमा से कहा कि अभी तुम्हे बेल मिलने में काफी वक्त है क्योंकि तुम पाकिस्तानी हो। सीमा ने आगे बताया क्यों नहीं लड़कियों के साथ मिलकर वह जेल में पूजा भी करती थी और माता रानी के आगे रोती थी।

अपने से पहले पति की चिंता

सीमा ने बताया कि वह जेल के अंदर माता रानी से प्रार्थना करती कि भले ही उन्हें जेल में ही रहना पड़े लेकिन उनके पति को बेल मिल जाए। सीमा के मुताबिक वह जेल में रहने को तैयार हैं बस उनके पति छोड़ जाए और बच्चों को लेकर बाहर निकल जाए।

जेल जाऊंगी लेकिन पाकिस्तान नहीं

अपने इंटरव्यू में सीमा हैदर से पूछा गया कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से क्या कहना चाहती हैं। इस पर सीमा हैदर ने बताया कि अब यह पाकिस्तान नहीं जाना चाहती। यदि सरकार चाहे तो वह जेल चली जाएंगी लेकिन वे पाकिस्तान नहीं जाएंगी। सीमा ने कहा कि पाकिस्तान में उसकी जान को खतरा है।

फेमस हो चुकी है Seema Sachin Love Story

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सीमा पाकिस्तान में रहती थी और वहां पर अपने पति के साथ थी। सीमा ने पब्जी खेलना शुरू किया और 2020 में उनकी दोस्ती सचिन नाम के लड़के से हो गई जो कि भारत में रहता है। उनकी दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई और यहां तक पहुंच गई की सीमा पाकिस्तान से भारत चली आई।